Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड पहुंचा एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर, चित्रशिला घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि; 20 नवंबर को थी शादी

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 05:30 PM (IST)

    NSG Commando Suicide एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बिंदुखत्ता लाया गया जहां अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनके स्वजनों और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में चल रहे सेना एवं निजी वाहनों में सवार क्षेत्र वासियों द्वारा भारत माता की जय के जयघोष किए जा रहे थे। नरेंद्र सिंह भंडारी ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी।

    Hero Image
    NSG Commando Suicide: रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। File

    लालकुआं। NSG Commando Suicide: दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के नजदीक सुदर्शन कैंप में गोली मारकर आत्महत्या करने वाले बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर गुरुवार की तड़के बिंदुखत्ता के खैरानी स्थित उसके आवास लाया गया।

    इस दौरान सैनिक के शव को देखते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गई। उनके करुण रुंदन को देखकर हर किसी की आखें भर गई। जिसके बाद सैनिक के पार्थिव शरीर का रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, Delhi-Dehradun Expressway के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी

    गोली मारकर आत्महत्या कर ली

    मंगलवार की सांय को बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडों नरेंद्र सिंह भंडारी ने दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट के नजदीक एनएसजी के सुदर्शन कैंप के बैरक में अज्ञात कारणों के चलते गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की देर रात को सेना द्वारा उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी स्थित आर्मी परिसर में लाया गया। जहां से मंगलवार की तड़के सेना के वाहन द्वारा शव को बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर एक स्थित उनके आवास पर लाया गया।

    नरेंद्र के शव को देखते ही उसकी माता माधवी देवी व छोटी बहन हीरा भंडारी दहाड़े मारकर रोने लगी। वह कई बार गश खाकर बेहोश हो गई। जबकि उसके दोनो बड़े भाई व अन्य स्वजन भी अपने आंशू नही रोक सके। उनके करुण रुंदन को सुनकर वहां खडे हर किसी की आंखे भर गई।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्‍तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी

    जिसके बाद उनके शव की अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पहुंची। जहां पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक की चिता को उसके बड़े भाई यशवंत सिंह व माधव सिंह भंडारी ने मुखाग्नि दी।

    एनएसजी बटालियन में था सभी का प्रिय

    लालकुआं: एनएसजी कमांडों नरेंद्र सिंह भंडारी की मौत कर हर किसी ने दु:ख व्यक्त किया। उनके शव के साथ पहुंचे सैनिकों ने बताया कि नरेंद्र काफी मिलनसार व हंशमुख व्यवहार का धनी था। इसलिए एनएसजी बटालियन में भी वह सभी का प्रिय था।

    उनकी मौत से पूरी बटालियन में शाेक छाया है। इधर उनके मित्रों व आस पास के लोगों ने बताया कि वह छ्ट्टी आने के बाद सभी से मिलता था। सभी को उसके घर आने के इंतजार था। और पूरा गांव उसकी 20 नवंबर को होने वाले विवाह की तैयारियों में व्यस्त था।

    पूर्व सनिकों ने दी श्रद्धांजलि

    लालकुआं: एनएसजी के कंमाडो की मौत पर पूर्व सैनिक संगठन एवं कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों एवं अधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्रवासियों, सैनिकों, अधिकारियों, पुलिस तथा पूर्व सैनिकों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में चल रहे सेना एवं निजी वाहनों में सवार क्षेत्र वासियों द्वारा भारत माता की जय के जयघोष किए जा रहे थे।

    विधायक डा मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, तहसीलदार युगल किशोर पांडे, इंदर सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, सुंदर सिंह खनका, कुंदन सिंह मेहता, दलबीर सिंह कफोला, प्रकाश मिश्रा, पुष्कर दानू सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner