पिथौरागढ़ में शादी-ब्याह आयोजन के लिए अब ग्रामीणों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, 30 लाख स्वीकृत
30.32 लाख की धनराशि से बनने वाले इस बारात घर में वैवाहिक रस्मों और भोजन आदि के अलग-अलग व्यवस्था रहेंगी। बारात घर में रहने आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। खर्कदौली में अगले नौ माह में बारातघर तैयार हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शादी-ब्याह जैसे मांगलिक आयोजनों के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में बारात घर बनाएगी। इसकी शुरू आत मड़मानले के खर्कदौली क्षेत्र से होगी। जिला पंचायत ने बारात घर बनाने के लिए 30.32 लाख की धनरााशि स्वीकृत की है।
शहरी क्षेत्रों में बारात और अन्य मांगलिक कार्यो के लिए तमाम बारात घरों की सुविधा उपलब्ध हैं। इनमें निजी बारात घर से लेकर सरकारी बारात घर भी उपलब्ध हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक बारात घरों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिला पंचायत ने अब ग्रामीण क्षेत्रों बारात घर जैसी सुविधाएं देने का निर्णय लिया है। जिले के खर्कदौली क्षेत्र में बारात घर की स्वीकृति जिला पंचायत ने दे दी है। 30.32 लाख की धनराशि से बनने वाले इस बारात घर में वैवाहिक रस्मों और भोजन आदि के अलग-अलग व्यवस्था रहेंगी। बारात घर में रहने आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। खर्कदौली में अगले नौ माह में बारातघर तैयार हो जाएगा। जिला पंचायत अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की सुविधाएं विकसित किए जाने पर विचार कर रही है।
क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग सुधारीकरण को 50 लाख स्वीकृत
खर्कदौली क्षेत्र में लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी ढुलडाणा- गाडग़ांव सड़क की सुधारीकरण के लिए 50 लाख की धनराशि जिला पंचायत ने स्वीकृत कर दी है। यह सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी थी। क्षेत्रवासी सड़क सुधारीकरण की मांग उठा रहे थे। समस्या को देखते हुए जिला पंचायत ने सड़क सुधारीकरण कार्य को स्वीकृति दे दी है। सड़क सुधारीरण के लिए नौ माह का समय रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।