Udham Singh Nagar News : अब सितारगंज से भी बरेली के लिए दौड़ेगी रोडवेज बस, कैबिनेट मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
परिवहन निगम अब सितारगंज से भी बरेली के लिए रोडवेज बस (Sitarganj to Bareilly roadways bus) का संचालन करेगा। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (cabinet minister Saurabh Bahuguna) ने इसे हरी झंडी दिखाई। यह बस हल्द्वानी से सितारंगज पीलीभीत होते हुए बरेली तक जाएगी।

जागरण संवाददाता, सितारगंज : Sitarganj to Bareilly roadways bus : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (cabinet minister Saurabh Bahuguna) ने सितारगंज से बरेली के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा की शुरुआत कर दी है। उन्होंने शनिवार को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने रोडवेज बस स्टेशन के शेष कार्य के लिए 50 लाख रुपए का बजट भी स्वीकृत कराया।
पूर्व सीएम ने दी थी बस स्टेशन की सौगात, बेटे ने चलाई बस
पूर्व सीएम विजय बहुगुणा (Former CM Vijay Bahuguna) ने सितारगंज में रोडवेज बस स्टेशन (Sitarganj Roadways Bus Station) की सौगात दी थी, जिसके बाद उनके बेटे एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अब रोडवेज स्टेशन का निर्माण कराया। इससे क्षेत्रवासियों, व्यापारियों को काफी राहत मिली। इसके बाद शनिवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज से बरेली के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये रहेगा बस का रूट
बरेली के लिए संचालित रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह सात बजे हल्द्वानी, चोरगलिया, सिडकुल होते हुए साढ़े आठ बजे सितारगंज पहुंचेगी। इसके बाद अमरिया, पीलीभीत होते हुए बरेली तक जाएगी।
परिवहन निगम को होगा लाभ तो जारी रहेगी बस सेवा
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री (cabinet minister Saurabh Bahuguna) ने कहा कि बस को सुचारु रूप से चलाना जनता की जिम्मेदारी है। परिवहन निगम को सितारगंज से बरेली बस सेवा से लाभ होगा, तभी बस चल सकेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बसें रोडवेज स्टेशन होकर अन्य रुट पर जाएंगी। ऐसा नही होने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के शेष कार्य के लिए 50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कराया गया है।
इस मौके पर पूर्व दर्जा राजयमंत्री खतीब अहमद, रतनलाल गुप्ता, उमाशंकर दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, राकेश गुप्ता, सभासद रवि रस्तोगी, संजय गोयल, राकेश त्यागी, अनिरुद्व राय, ताहिर मलिक समेत रोडवेज के वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : किच्छा में दोस्त की पगड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया यूपी के उन्नाव का युवक, होने वाली थी शादी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।