उत्तराखंड के नौ क्रिकेटर आइपीएल-13 की नीलामी सूची में शामिल nainital news
हल्द्वानी के आर्यन जुयाल सौरभ रावत समेत राज्य के करीब नौ खिलाड़ी आइपीएल की ऑक्शन लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
हल्द्वानी, जेएनएन : यदि सब कुछ ठीक रहा तो इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सीजन-13 उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दोगुना मजा लेकर आएगा। दरअसल, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल, सौरभ रावत समेत राज्य के करीब नौ खिलाड़ी आइपीएल की ऑक्शन लिस्ट में शामिल किए गए हैं। आइपीएल सीजन-13 के लिए 997 खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया था जिसमें अब 332 खिलाडिय़ों की अंतिम सूची जारी की गई है। यह सभी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए मौजूद रहेंगे।
इस सीजन के लिए उत्तराखंड के नौ खिलाड़ी आइपीएल की अंतिम सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उत्तराखंड टीम के सदस्य सौरभ रावत, हिमांशु बिष्ट, उन्मुक्त चंद, के अलावा आर्यन जुयाल, अनुज रावत, अभिनव ईश्वरन, आयुष बडोनी, मयंक रावत, शुभम सिंह को आइपीएल नीलामी सूची में रखा गया है। आर्यन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, अनुज, आयुष, मयंक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन, अभिनव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल व शुभम जम्मू एंड कश्मीर से क्रिकेट खेलते हैं। सभी नौ खिलाडिय़ों का बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया है।
आठ अनकैप्ड खिलाड़ी
उत्तराखंड के जिन नौ खिलाडिय़ों को ऑक्शन के लिए चुना गया है उनमें आठ खिलाड़ी अनकैप्ड हैं यानि इससे पहले वे कभी आइपीएल का हिस्सा नहीं रहे। केवल उन्मुक्त चंद ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
इस नंबर पर हैं सूची में
नाम स्थान शैली
अनुज रावत 49 विकेटकीपर
अभिनव ईश्वरन 87 बल्लेबाज
आयुष बडोनी 92 ऑलराउंडर
मयंक रावत 161 बल्लेबाज
आर्यन जुयाल 173 विकेटकीपर
सौरभ रावत 177 विकेटकीपर
उन्मुक्त चंद 220 बल्लेबाज
शुभम सिंह पुंडीर 263 बल्लेबाज
हिमांशु बिष्ट 303 ऑलराउंडर
ये खिलाड़ी खेल चुके है आइपीएल
इससे पहले उत्तराखंड के उन्मुक्त चंद, मनीष पांडे, ऋषभ पंत , पवन नेगी, कमलेश नगरकोटी समेत कई खिलाड़ी हैं जो आइपीएल में खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें : नैनो तकनीक का जायया लेने नैनीताल पहुंची इफको की केंद्रीय टीम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।