Kainchi Dham Mela: पहुंचने वाली है भारी भीड़, 15 जून को आप भी आ रहे हैं तो जान लें बस और टैक्सी का सही किराया
कैंची धाम में आगामी 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस मेले के आयोजन को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों ने भीमताल का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थापना दिवस पर अलग-अलग पार्किंग स्थलों से कुल 200 टैक्सी एवं 200 बसों को शटल सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा। आरटीओ ने बस और टैक्सी के किराये की रेट लिस्ट जारी की है।

आरटीओ ने जारी की किराये की रेट लिस्ट
-
टैक्सी-भीमताल से कैंचीधाम 100 रुपये -
बस-भीमताल से कैंचीधाम 70 रुपये -
टैक्सी-भवाली से कैंचीधाम 50 रुपये -
बस-भवाली से कैंचीधाम 30 रुपये -
टैक्सी-नैनीताल से कैंचीधाम 100 रुपये -
बस-नैनीताल से कैंचीधाम 80 रुपये -
टैक्सी-हल्द्वानी से कैंचीधाम 200 रुपये -
बस-हल्द्वानी से कैंचीधाम 150 रुपये
यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल
-
कैंची धाम परिसर, -
पानीराम ढाबा, -
भवानी चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग, -
नैनी बैंड रोड पार्किंग, -
सेनेटोरियम भवाली अर्द्ध निर्मित रतीघाट मार्ग, -
फरसोली परिवहन निगम पार्किंग, -
विकास भवन पार्किंग भीमताल, -
भवानी मस्जिद के पास पुराना पुलिस बैरियर, -
नगर पालिका भावनी मैदान, -
खैरना मंडी पार्किंग, -
कैंची प्राइवेट पार्किंग, -
प्लांटिस पार्किंग, -
भवाली जल संस्थान कैंपस, -
भवानी श्यामखेत घोड़ाखाल मार्ग व भवाली बाइपास डंपिंग जोन,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।