Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kainchi Dham Mela: पहुंचने वाली है भारी भीड़, 15 जून को आप भी आ रहे हैं तो जान लें बस और टैक्‍सी का सही किराया

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:40 PM (IST)

    कैंची धाम में आगामी 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस मेले के आयोजन को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों ने भीमताल का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थापना दिवस पर अलग-अलग पार्किंग स्थलों से कुल 200 टैक्सी एवं 200 बसों को शटल सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा। आरटीओ ने बस और टैक्‍सी के किराये की रेट लिस्ट जारी की है।

    Hero Image
    कैंची धाम में आगामी 15 जून को आयोजित होगा स्थापना दिवस मेला। जागरण आर्काइव

    जासं, भीमताल । कैंची धाम में आगामी 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस मेले के आयोजन को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों ने भीमताल का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग, बैठने, शटल सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने सबसे पहले भीमताल के सिडकुल में बनाए गए पार्किंग का निरीक्षण किया। टैक्सी एवं शटल सेवा संचालकों को श्रद्धालुओं से मानक से अधिक किराया न लेने को कहा। श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा प्रशासन के नियमों का पूर्ण पालन करने को भी कहा गया।

    आरटीओ गुरदेव सिंह ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक की छह माह के लिए सेवा समाप्त की जाएगी। कहा कि इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के कैंची धाम पहुंचने की उम्मीद है, यात्रियों को वाहनों बैठाने को लेकर मारामारी न की जाए।

    साफ-सफाई व सुरक्षा के लिए बैरिकेड व तारड़बाड़ कराने के निर्देश दिए। आरटीओ नंदन आर्या ने बताया कि स्थापना दिवस पर अलग-अलग पार्किंग स्थलों से कुल 200 टैक्सी एवं 200 बसों को शटल सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा।

    स मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा, प्राधिकरण के जेई अंकित बोरा, लालकुंआ तहसीलदार कुलदीप आदि अधिकारी मौजूद रहे।

    आरटीओ ने जारी की किराये की रेट लिस्ट

    • टैक्सी-भीमताल से कैंचीधाम 100 रुपये
    • बस-भीमताल से कैंचीधाम 70 रुपये
    • टैक्सी-भवाली से कैंचीधाम 50 रुपये
    • बस-भवाली से कैंचीधाम 30 रुपये
    • टैक्सी-नैनीताल से कैंचीधाम 100 रुपये
    • बस-नैनीताल से कैंचीधाम 80 रुपये
    • टैक्सी-हल्द्वानी से कैंचीधाम 200 रुपये
    • बस-हल्द्वानी से कैंचीधाम 150 रुपये

    यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल

    • कैंची धाम परिसर,
    • पानीराम ढाबा,
    • भवानी चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग,
    • नैनी बैंड रोड पार्किंग,
    • सेनेटोरियम भवाली अर्द्ध निर्मित रतीघाट मार्ग,
    • फरसोली परिवहन निगम पार्किंग,
    • विकास भवन पार्किंग भीमताल,
    • भवानी मस्जिद के पास पुराना पुलिस बैरियर,
    • नगर पालिका भावनी मैदान,
    • खैरना मंडी पार्किंग,
    • कैंची प्राइवेट पार्किंग,
    • प्लांटिस पार्किंग,
    • भवाली जल संस्थान कैंपस,
    • भवानी श्यामखेत घोड़ाखाल मार्ग व भवाली बाइपास डंपिंग जोन,