नए साल के जश्न में पर्यटकों पर चढ़ा शराब का सरूर, पहाड़ों पर लगाई कार रेस; पुलिस ने चखाया कभी न भूलने वाला मजा
Tourists Car Racing नए साल 2025 के जश्न में उत्तराखंड के कालाढूंगी में पर्यटकों ने कार रेसिंग करके रोमांच का तड़का लगा दिया। शराब के नशे में धुत होकर युवकों ने दो कारों में रेस लगाई जिससे राहगीरों की सांसें अटक गईं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्यटकों का चालान किया और कारों को सीज कर दिया। कौसानी में पर्यटकों ने हिमालय की विस्तृत श्रृंखला के दर्शन किए।

कालाढूंगी। Tourists Car Racing: शराब के नशे में मदहोश होकर कार चालकों ने पहाड़ों पर ही कार रेस शुरू कर दी। शुक्र है कि काेई हादसा नहीं हुआ। इस दौरान राहगीरों की सांसें भी अटक गयी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर पर्यटकों का चालान कर कारें सीज कर दी हैं।
नए साल का सेलिब्रेशन लोग अपने-अपने अंदाज में बनाते हैं। जश्न के लिए शराब का प्रचलन बहुत समय से है। थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने आये यूपी के युवा नशे में धुत होकर नैनीताल से कालाढूंगी की ओर दो स्विफ्ट कार यूपी 22 ए डब्ल्यू 6145 व यूके 01 डी 0992 आई -20 कार में रेसिंग करने लगे।
राहगीरों की अटक गयीं सांसें
उस वक्त सेलिब्रेशन को लेकर सड़कों पर वाहनों की भीड़ थी। युवकों को कार रेसिंग करते देख राहगीरों की भी सांसें अटक गयीं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने नैनीताल तिराहे पर कारों को रोकर युवकों पकड़ लिया। शुक्र है कि रास्ते में कोई हादसा नहीं हुआ।
थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि कार में 11 युवक जो कि शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे व आपस में कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में दो वाहनों से रेस कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को थाने लाकर सीज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की गई।
ये युवक थे दोनों कारों में सवार
- नैनीताल से लौट रहे यूपी के पर्यटक मौ अमर शम्सी निवासी रामपुर उप्र उम्र 18 वर्ष
- अरमान अली निवासी रामपुर उप्र उम्र 18 वर्ष
- सुमेर अहमद शम्सी निवासी रामपुर उप्र उम्र 26 वर्ष
- मुस्तकीम जाबेद निवासी रामपुर उप्र उम्र 25 वर्ष
- नानित नदीम निवासी रामपुर उप्र उम्र 23 वर्ष
- अफीक अख्तर निवासी रामपुर उप्र उम्र 17 वर्ष
- अमान अहमद निवासी रामपुर उप्र उम्र 17 वर्ष
- दूसरी कार में स्थानीय निवासी हितेश कुमार निवासी मल्ला निगलाट भवाली नैनीताल उम्र 21 वर्ष
- राहुल सिंह नेगी निवासी भवाली नैनीताल उम्र 24 वर्ष
- संदीप निवासी भवाली नैनीताल उम्र 23 वर्ष
- गौरव निवासी हवालबाग पोस्ट साहू जनपद अल्मोड़ा पर कार्रवाई कर कार सीज कर दी गयी है।
- पुलिस टीम उनि नीशू गौतम, अउनि तनवीर आलम, हेका राजाराम, कानि अखिलेश तिवारी, कानि मनोज द्धिवेदी मौजूद रहे।
कौसानी से हिमालय की विस्तृत श्रंखला के किए दर्शन
कौसानी : नववर्ष 2025 की सुबह पर्यटकों ने हिमालय की विस्तृत श्रंखला के दर्शन किए। मनमोहक दृश्य कैमरे में कैद किए। अनासक्ति आश्रम में प्रार्थना सभा में भागीदारी की। पर्यटन नगरी में गुनगुनी धूप का आनंद उठाया। बैजनाथ तथा बागनाथ में भी पर्यटकों का सुबह से आना-जाना रहा।
पर्यटन नगरी कौसानी में पर्यटकों की पहली पसंद है। अल्मोड़ा के क्वारब में सड़क खराब होने के कारण पर्यटकों कम आ रहे हैं। थर्टी फर्स्ट तथा नव वर्ष पर यहां देसी-विदेशी पर्यटक रहे। होटलों में कुमाऊंनी व्यंजन, कैंप फायर आदि की व्यवस्था थी।
बुधवार को अनासक्ति आश्रम, चाय बागान के भ्रमण पर पर्यटक रहे। होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने कहा कि पर्यटक को बढ़ाना जरूरी है। कौसानी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।