पिथौरागढ़ के आयुष ने पहले प्रयास में नीट में हासिल की सफलता, पंत विवि की प्रवेश परीक्षा भी कर चुके हैं टाॅप
NEET Result 202 सीमांत जिले पिथौरागढ़ के आयुष पांडे (Ayush Pandey ) ने नीट परीक्षा में 624 अंक हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की है। आयुष के सेलेक्शन ...और पढ़ें

पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता : NEET Result 202 : सीमांत जिले पिथौरागढ़ के आयुष पांडे (Ayush Pandey ) ने नीट परीक्षा में 624 अंक हासिल कर शानदार सफलता अर्जित की है। आयुष के सेलेक्शन से घर में जश्न का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पंत विवि की प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक
आयुष ने इसी वर्ष हिमालया पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 96 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। पिथौरागढ़ के टकाना क्षेत्र में रहने वाले आयुष शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में पहली रैंक हासिह की है।
आईआईटी में 97.4 पर्सेन्टाइल
आयुष का बायो के साथ मैथ पर भी समान अधिकार है। उन्होंने आइआइटी की प्रवेश परीक्षा भी पूरे मनायोग से दी थी। जिसमें उन्होंने 97.4 पर्सेन्टाइल प्राप्त किया है। आयुष अपने चाचा कोचिंग क्लासेज के संचालक रवि पांडेय की देखरेख में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
आल इंडिया रैंक 11421
आयुष को नीट में पहले ही प्रयास में सफलता मिली है। उन्होंने 624 अंक हासिल कर देश में 11421 रैंक प्राप्त की है। इस वर्ष नीट परीक्षा में देश भर से 18 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया था। आयुष के पिता चंद्रप्रकाश पांडे राजस्थान में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। और मां रीना पांडे रुद्रपुर में शिक्षक हैं।
आयुष ने चाचा को दिया सफलता का श्रेय
आयुष की सफलता पर नितिन पांडे, भूपेंद्र धामी, सुंदर मनौला, पुष्पर खोलिया, अमित जोशी, राहुल वर्मा, माहेश्वरी भट्ट आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आयुष ने अपनी सफलता श्रेय अपने चाचा रवि पांडेय को दिया है।
ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे नीट यूजी, 2022 के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब परिणाम आपको सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी।
- इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।