Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neem Karori Baba: किस्मत बदलने वाले बाबा का एक और किस्‍सा, इस नेता को दिया था पीएम बनने का आशीर्वाद जो सच हुआ

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 03:47 PM (IST)

    किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौरी की लीलाएं अद्भुत हैं। बाबा के दर पर मत्था टेकने वाले लोग खुद को धन्य समझते हैं। बाबा ने आशीर्वाद स्वरूप चौधरी चरण सिंह को व्यवहार में थोड़ा नरमी लाने के साथ ही प्रधानमंत्री बनने का भी आशीर्वाद दे डाला।

    Hero Image
    Neem Karori Baba: बाबा नीम करौरी की चमत्कारिक लीलाएं किसी से छिपी नहीं है।

    संसू, गरमपानी: Neem Karori Baba: किस्मत बदलने वाले बाबा नीम करौरी की लीलाएं अद्भुत हैं। बाबा के दर पर मत्था टेकने वाले लोग खुद को धन्य समझते हैं।

    देश विदेश से कैंची धाम स्थित बाबा के आश्रम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या बाबा के प्रति भक्तों की बढ़ती आस्था का जीता जागता उदाहरण है। ये बात एकदम सत्य भी है कि जिसने भी बाबा को श्रद्धा से याद किया उसके बिगड़े काम भी बनते चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबाा की चमत्कारिक लीलाएं किसी से छिपी नहीं

    बाबा नीम करौरी की चमत्कारिक लीलाएं किसी से छिपी नहीं है। इनमें से ही एक किस्सा कैंची धाम क्षेत्र में मंदिर निर्माण को लेकर भी है। बताते हैं वर्षों पूर्व जब बाबा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र पहुंचे और शिप्रा नदी के तट पर मंदिर स्थापित करने की इच्छा जताई। इसके बाद तमाम अड़चनें आई पर समस्याएं सुलझती चली गईं।

    मंदिर निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का पेंच फंसा तो बाबा ने फिर एक चमत्कारिक रचना रची। बताते हैं कि तभी तीन दिन बाद उत्तरप्रदेश के तत्कालीन वन मंत्री चौधरी चरण सिंह कैंची धाम पहुंच गए।

    कुछ समय बाद चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री भी बने

    बाबा ने चौधरी चरण सिंह से मंदिर निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने को कहा तो तत्कालीन वन मंत्री चौधरी चरण सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए एक रुपये की लीज पर वन विभाग की जमीन उपलब्ध करा दी।

    बाबा ने आशीर्वाद स्वरूप चौधरी चरण सिंह को व्यवहार में थोड़ा नरमी लाने के साथ ही प्रधानमंत्री बनने का भी आशीर्वाद दे डाला। कुछ समय बाद चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री भी बने। जमीन मिलने के बाद कैंची धाम में हनुमान जी का सुंदर मंदिर बनाया गया। तब से अब तक लगातार श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचकर बाबा व ईश्वर की भक्ति में जुटे हुए है।