Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनीं नीलम भारद्वाज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 07:50 AM (IST)

    उत्‍तराखंड से एक के बाद एक खेत प्रतिभाएं राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम में हुआ है।नीलम के चयन से रामनगर में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनीं नीलम भारद्वाज

    रामनगर, जागरण संवाददाता : उत्‍तराखंड से एक के बाद एक खेत प्रतिभाएं राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर नीलम भारद्वाज का चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम में हुआ है। नीलम की इस उपलब्धि पर रामनगर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजीआइसी की 15 वर्षीय छात्रा नीलम के कोच मो.इसरार अंसारी के मुताबिक तीन चरणों में आयोजित चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नीलम का चयन हुआ है। गौरतलब है नीलम भारद्वाज इससे पूर्व अंडर-19 व अंडर-23 आयु वर्ग में उत्तराखंड के लिए प्रतिभाग कर चुकी हैं। नीलम भारद्वाज टीम में टाप आर्डर बैट्समैन के रूप में पहचानी जाती हैं। वह गेंदबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जानी जाती हैं। राज्य की सीनियर महिला टीम में उनके चयन पर खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है।

    बीसीसीआइ द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर महिला वनडे चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। उत्तराखंड के अतिरिक्त रेलवे, पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र, हरियाणा व असम की टीमें भी इस गु्रप में शामिल हैं। उत्तराखंड की टीम को अपने ग्रुप के सभी लीग मैच गुजरात के राजकोट में खेलने हैं। इसके लिए उत्तराखंड की टीम देहरादून से राजकोट के लिए रवाना हो गई है।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें