Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाली समाज को साध गए नड्डा, बोले-यहां बनाएं धामी सरकार, फिर बंगाल भी जीत लेंगे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 08:57 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिवसीय दौरे में पार्टी की तैयारियों को परखा। साथ ही उन्होंने ऊधम सिंह नगर में बंगाली समुदाय के लोगों को साधने का भी काम किया। नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है।

    Hero Image
    बंगाली समाज को साध गए नड्डा, बोले-यहां बनाएं धामी सरकार, फिर बंगाल भी जीत लेंगे

    जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो दिवसीय दौरे में पार्टी की तैयारियों को परखा। साथ ही उन्होंने ऊधम सिंह नगर में बंगाली समुदाय के लोगों को साधने का भी काम किया। नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। टीएमसी के नेता भ्रष्टाचार कर रहे हैं। वहां के हालात कोई ठीक करेगा तो प्रजातांत्रिक तरीके से भाजपा ही करेगी। पहले उत्तराखंड में धामी सरकार बनाओ फिर मिलकर बंगाल पर जीत हासिल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को नड्डा रुद्रपुर में रहे। यहां बंगाली समाज के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय वोट बैंक को साधने के साथ ही पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर भी निशाना साधा। बोले, उत्तराखंड में फिर से भाजपा सरकार लानी है। पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और अनाचार चरम पर है। चुनाव के बाद अब तक वहां 53 हत्याएं व दुष्कर्म के मामले हो चुके हैं। बंगाल की स्थिति सुधारने के लिए उत्तराखंड में रह रहे समाज के लोग भाजपा को जिताएं।

    आप सब धामी की सरकार बनाएंगे, इसके बाद प्रजातांत्रिक तरीके से बंगाल में सरकार बनाएंगे और बचाएंगे। वहां 80 हजार लोग विस्थापित किए जा चुके हैं। ये कैसा बंगाल बन चुका है। वहां के हालात भी सुधारेगी तो बीजेपी ही सुधारेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में मतुआ समाज के संस्थापक हरिशंकर ठाकुर के मंदिर में पूजा कर सर्वसमाज की सुरक्षा का संदेश दिया था। हमने बंगाली समाज को मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

    बंगाल थिंक्स टुडे, दैन कंट्री टीच टुमारो : नड्डा

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाली समाज के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि बंगाल का योगदान राजनीति, साहित्य, विज्ञान समेत हर क्षेत्र में है। बंगाल समाज को सही दिशा देने में अग्रणी है। द बंगाल थिंक्स टुडे, दैन कंट्री टीच टुमारो यानी बंगाल जो आज सोचता है वह देश बाद में फालो करता है। बांग्ला समुदाय का विकास में अहम योगदान रहा है। हमें गर्व है कि हमारी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं।

    लोकतंत्र सेनानी परिवार से मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कार्यक्रमों की शुरूआत लोकतंत्र सेनानियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। वह लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा के आवास पर पहुंचे। यहां आपातकाल में जेल गए लोकतंत्र सेनानियों से भेंट कर उनके संस्मरण सुने। रुद्रपुर में नड्डा ने शहीद ऊधम सिंह और बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

    नड्डा ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ

    नड्डा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां काफी सराहनीय कार्य किए हैं। बंगाली समाज के बच्चों के प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने और नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने का काम भाजपा ने यहां कर दिखाया है। विकास की बात करें तो आप सब बहुत खुशनसीब हैं कि आप देवभूमि, शांति की भूमि, धर्म की भूमि, क्रांति और वीरों की भूमि के रहने वाले हैं। यहां विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई और न ही छोड़ी जाएगी। 12 हजार किलोमीटर सड़क, चारधाम के लिए आलवेदर रोड और ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम चल रहा है। हरिद्वार और हल्द्वानी में रिंगरोड को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

    ये लोग रहे मौजूद

    मुख्यमंत्री पुष्कर स‍िंंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सदस्य एवं मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, चुनाव सह प्रभारी आरपी स‍िंंह व लाकेट चटर्जी आदि मौजूद रहे ।