Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nanda Devi Mela: मां नंदा-सुनंदा के दर्शन को उमड़ा भक्‍तों का सैलाब, दर्शन के लिए लगी लंबी कतार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 01:03 PM (IST)

    नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा देवी महोत्सव में माँ नंदा सुनंदा की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए खोला गया। भक्तों की लम्बी कतार लगी है बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। मंदिर परिसर में बकरों की बलि प्रतिबंधित है पंजीकरण के बाद पूजा अर्चना की जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस और स्काउट गाइड तैनात हैं।

    Hero Image
    ब्रह्ममुहूर्त में हुई मां नंदा सुनंदा की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा। जागरण

    जासं, नैनीताल। श्रीराम सेवक सभा की ओर से आयोजित नंदा देवी महोत्सव में ब्रह्ममुहूर्त में मां नंदा सुनंदा की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया तो भक्तों की मानो मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार तड़के से भक्तों की मूर्तियां दर्शन को कतार लगी है। इस बीच बारिश से श्रद्धालुओं की आवक में आंशिक असर पड़ा है, उम्मीद है कि दिन चढ़ने व मौसम में सुधार के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी।

    महोत्सव में बकरों की मंदिर परिसर के साथ आसपास बलि प्रतिबंधित की गई है। पंजीकरण व कड़ी सुरक्षा के बीच बकरों को मंदिर तक ले जाया जा रहा है और पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर से बाहर लाकर संबंधित श्रद्धालु के हवाले किया जा रहा है।

    शनिवार को आधी रात को मूर्ति निर्माण व साज सज्जा के बाद उसे नयना देवी मंदिर में तैयार भव्य मंडप में स्थापित किया गया। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की।

    इस दौरान कुल पूजा भी हुई। जिसके बाद मूर्तियों को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं की कतार लगी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस के साथ स्काउट गाइड की तैनाती की गई है।

    मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पशुबलि को लेकर किसी तरह का विरोध या कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा न ह , इसके लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तड़के से मंदिर परिसर में ड्यूटी दे रहे हैं।