नैनीताल: पुलिस के पहरे में जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक, 'किडनैप' हुए पांच सदस्य भी पहुंचे
नैनीताल जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में तीन सदस्यों ने शपथ ली। अध्यक्ष दीपा दरमवाल और उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने सदस्यों का स्वागत किया। जिला विकास अधिकारी ने जनसमस्याओं से संबंधित सवालों को लिखित रूप में देने का आग्रह किया ताकि अधिकारी जवाबों के साथ तैयार रहें। सदस्यों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने अध्यक्ष के समीप शपथ लेने से इनकार कर दिया।

जासं, नैनीताल। जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में तीन सदस्यों अध्यक्ष पद पर पराजित प्रत्याशी पुष्पा नेगी, मीना चिलवाल व निधि जोशी ने शपथ ली। इस दौरान सदस्यों व अधिकारियों के परिचयात्मक जानकारी साझा की गई। नवनिर्वाचित सदस्यों का शॉल देकर सम्मान किया गया। बैठक स्थल नैनीताल क्लब के प्रवेश द्वार से लेकिन बैठक सभागार के द्वार पर पुलिस की तैनाती की गई है।
शनिवार को नैनीताल क्लब में आयोजित बैठक में अध्यक्ष दीपा दरमवाल, उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने सदस्यों व अधिकारियों का स्वागत किया। जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने सदस्यों से कहा कि इस बार लोक सभा विधानसभा की तर्ज पर सदस्यों से अपेक्षा है कि जनसमस्याओं से संबंधित सवाल अधिकारियों को पहले ही लिखित रूप में दे दें, ताकि बैठक में अधिकारी पूरे जवाब के साथ आ सकें। अधिकारियों से स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने समस्या के समाधान को क्या पहल की और स्थिति क्या है।
डीडीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। बैठक में एसडीएम वीसी पंत, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, सीवीओ डॉ धीरेश जोशी, डीएचओ भावना जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। संचालन अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार ने किया।
अध्यक्ष की सीट के पास शपथ लेने से इन्कार
नैनीताल: जिला पंचायत की बैठक के दौरान दो सदस्यों निधि जोशी व मीना चिलवाल ने एकसाथ अध्यक्ष दीपा ने शपथ दिलाई। दोनों सदस्यों ने अध्यक्ष के समीप शपथ ली। कुछ देर बाद कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी पुष्पा नेगी भी बैठक में पहुंच गई। उन्हें शपथ के लिए अध्यक्ष के समीप आने को आमंत्रित किया गया लेकिन उन्होंने अध्यक्ष के समीप जाने से साफ इन्कार कर दिया और अपनी सीट पर ही शपथ ली। इस दौरान अध्यक्ष ने भी शपथ का कागज हाथ में नहीं उठाया।
पांचों सदस्य भी पहुंचे
नैनीताल: बैठक में कथित तौर पर मतदान के दिन अपहृत पांचों सदस्य डिकर मेवाड़ी, विपिन जंतवाल, दीप बिष्ट, प्रमोद कोटलिया, तरुण शर्मा भी पहुंचे। तरुण, प्रमोद व विपिन एक साथ बैठे रहे। इस दौरान सदन के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुई मीना चिलवाल व पूनम का विशेष सम्मान किया गया। बैठक में बहादुर नगदली, हेम नैनवाल, लीला बिष्ट, ज्योति आर्य, यशपाल आर्य, संजय बोहरा, जिशान्त कुमार, अनीता, रेखा, दीप आर्य, दीपा चंदोला, डॉ छवि कांडपाल बोरा, अरनव कंबोज, हेमा भट्ट, सीता देवी आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।