Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: नैनीताल में रिमझिम बारिश से सुहावना मौसम... पर्यटकों ने की जमकर मस्ती!

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 10:08 AM (IST)

    नैनीताल में रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया जिसका पर्यटकों ने खूब आनंद लिया। शहर के पर्यटन स्थलों जैसे चिड़ियाघर केव गार्डन और नयना देवी मंदिर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। नौका विहार और खरीदारी का भी पर्यटकों ने खूब लुत्फ उठाया। होटल व्यवसायियों को जून तक पर्यटन सीजन बने रहने की उम्मीद है।

    Hero Image
    सुहावने मौसम के साथ सैलानियों ने की खूब मौज मस्ती

    जागरण संवादाता,नैनीताल। सरोवर नगरी में रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सैलानियों ने सुहावने मौसम के साथ नगर के पर्यटन स्थलों में खूब मौज मस्ती की। नगर में दो घंटे की बारिश में पांच मिली वर्षा हुई। करीब ढाई हजार वाहनों की शहर में एंट्री हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साेमवार सुबह करीब पांच बजे से रिमझिम वर्षा का क्रम शुरू हो गया था। दिन चढ़ने के साथ ही पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। आसमान में बादल पूरे दिन आसमान में आते जाते रहे। दोपहर में सूर्यदेव भी दर्शन देते रहे। धूप छांव के बीच नगर का तापमान सामान्य बना रहा और गर्मी का एहसास नहीं हुआ। इस बीच नगर के पर्यटन स्थलों में खासी रौनक देखने को मिली।

    पूरे दिन दिखी सैलानियों की आवाजाही

    चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन, वाटरफाल व हनुमानगढ़ी में पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही रही। इस बीच मां नयना देवी मंदिर में धार्मिक पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। नौका विहार करने वाले सैलानियों का तांता पूरे दिन लगा रहा तो भोटिया बाजार व तिब्बती बाजार में खरीदारी करने वाले सैलानी बड़ी संख्या में नजर आए। इधर नगर के समीपवर्ती पर्यटन स्थल पंगोट, खुर्पाताल व बजून में सैलानियों की चहल पहल बनी हुई है, जबकि मुक्तेश्वर व रामगढ़ में सैलानियों की आमद में कमी आई है।

    वरिष्ठ होटल व्यवसायी देवेंद्र लाल के अनुसार इन दिनों नगर में भले ही सैलानियों की आमद अपेक्षा से कम रही, लेकिन ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन जून के आखिर तक बने रहने की उम्मीद है। जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा।