Kumaon Weather Update: उमस से होगी अप्रैल की शुरुआत, मौसम विभाग ने जारी किया ये पूर्वानुमान
अप्रैल पहले सप्ताह में तापमान में तेजी आएगी। इस दौरान हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। नैनीताल व उससे लगे मुक्त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एक दिन बाद अप्रैल की शुरुआत होने जा रही है। मार्च में गरम रहा मौसम अप्रैल से अधिक तपने लगेगा। इन दिनों कुमाऊं के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री अधिक बना हुआ है।
मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अधिकतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों के दौरान मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अप्रैल पहले सप्ताह में तापमान में तेजी आएगी। इस दौरान हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। नैनीताल व उससे लगे मुक्तेश्वर का पारा 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 33.4 22.2
पंतनगर 35.2 18.0
मुक्तेश्वर 24.2 15.7
नैनीताल 24.2 17.2
अल्मोड़ा 31.2 9.8
बागेश्वर 36.4 13.8
चम्पावत 24.7 7.8
पिथौरागढ़ 29.8 15.6
पंतनगर के तापमान में कमी, बागेश्वर में बढ़ा
पिछले 24 घंटों के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। मंगलवार को 36 डिग्री पहुंच गया पंतनगर का तापमान बुधवार को 35.2 डिग्री रहा। बागेश्वर के तापमान में तेजी आई है। कुमाऊं में बुधवार को बागेश्वर सबसे अधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच बना हुआ है। मुक्तेश्वर, नैनीताल व चम्पावत जिले में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि दिन में तेज धूप महसूस होती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।