Nainital में उमड़े सैलानी, पहुंच गई भारी भीड़; Special Traffic Plan लागू
नैनीताल में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन पूरे शबाब पर है। पर्यटकों की भारी आमद से कारोबार में तेजी आई है। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष योजना लागू की है। शहर के आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की खूब चहल-पहल है। पर्यटकों ने चिड़ियाघर बॉटनिकल गार्डन और नैनी झील में नौका विहार का आनंद लिया।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन पीक पर पहुंच गया है। पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी से चार हफ्तो से ठप पड़ा कारोबार अब पटरी पर सरपट दौड़ रहा है। पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ता देख पुलिस भी विशेष यातायात प्लान लागू कर व्यवस्थाए बना रही है। एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों को रोक शटल के माध्यम से शहर भेजा जा रहा है।
शहर समेत आसपास के पर्यटन स्थलों में चहल-पहल बनी हुई है। रूसी बाइपास में करीब पांच सौ पर्यटक वाहनों को रोका गया। कालाढूंगी रोड में बारापत्थर व तल्लीताल में पालिका की चुंगी के रिकार्ड के अनुसार गुरुवार को दो हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे, कारोबारियों के अनुसार दस हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। शहर के समीपवर्ती पर्यटन स्थलों में भी भीड़ से रौनक बनी है।
झील में नौकायन के लिए पर्यटकों का तांता
गुरुवार को पर्यटकों ने चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, वाटरफॉल, स्नोव्यू, बारापत्थर समेत अन्य पर्यटन स्थलों में जमकर सैर सपाटा किया। नैनी झील में नौकायन के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहा।
रेस्टोरेंट व गिफ्ट सेंटरों में खरीदारी करने वाले पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। देर शाम मालरोड में चहल कदमी करने वाले पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। सुबह से ही शहर के पार्किंग स्थल फुल होने के कारण पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू रखा।
भवाली मार्ग से आने वाले पर्यटकों को वाया ज्योलीकोट होते हुए रूसी तक भेजा गया। जहां वाहनों को पार्क कर शटल से पर्यटक शहर तक पहुंचे। कालाढूंगी मार्ग में भी यही व्यवस्था लागू रही मगर एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी अधिक होने के कारण मालरोड, मल्लीताल रिक्शा स्टेंड, तल्लीताल डांठ, हाई कोर्ट मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही।
दोपहर बाद पूर्व दिनों में पहुंचे पर्यटकों के लौटने के बाद पार्किंग स्थल कुछ खाली हुए तो पुलिस ने एंट्री प्वाइंट से वाहनों को भीतर एंट्री भी दी। देर शाम वापस लौटने वाले पर्यटकों का सिलसिला भी जारी रहा। जिससे रोडवेज स्टेशन में बस में सीट पाने के लिए पर्यटक मारामारी करते नजर आए।
एसपी डा. जगदीश चंद्रा ने बताया कि वीकेंड पर विशेष यातायात प्लान लागू रहेगा। एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटक वाहनों को ही शहर में एंट्री दी जाएगी। साथ ही शहर के भीतरी पार्किंग स्थलों में स्थान खाली होने पर ही वाहनों को एंट्री दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।