Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kainchi Dham Mela: कैंची धाम की ओर पर्यटक, नैनीताल में घटी सैलानियों की भीड़

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:38 PM (IST)

    नैनीताल में कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद के बाद वीकेंड पर पर्यटकों की आमद में गिरावट देखी गयी। होटलों में 70% कमरे भरे और पर्यटक वाहन भी कम आये। पर्यटन व्यवसायी निराश हैं क्योंकि कैंची स्थापना दिवस पर भी भीड़ कम रही। पर्यटकों ने अन्य स्थलों का भ्रमण किया। होटल एसोसिएशन ने मल्लीताल बैंड स्टैंड में पीएसी बैंड की मांग की है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले।

    Hero Image
    पर्यटक वाहनों की आमद भी 30 प्रतिशत कम रही। Jagran

    जागरण संवादाता, नैनीताल। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बाद सरोवर नगरी में वीकेंड पर अपेक्षा के मुताबिक सैलानियों की आमद कम रही। होटलों में औसतन 70 प्रतिशत कमरे लग पाए। नगर में पर्यटक वाहनों की आमद भी 30 प्रतिशत कम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंची स्थापना दिवस पर हर वर्ष सैलानियों की आमद सर्वाधिक रहती है। मगर इस बार लगभग 30 प्रतिशत कम रही है। जिस कारण नगर पर्यटन कारोबारी निराश नजर आए। तल्लीताल टोल टैक्स के अनुसार गत दिवस तीन हजार से अधिक पर्यटक वाहनों ने एंट्री की थी, शनिवार देर रात तक लगभग दो हजार ही पहुंचे।

    वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल के अनुसार चिड़ियाघर में 1594, वाटरफाल 1343 व बाटनिकल गार्डन में 634 पर्यटक पहुंचे। उधर पर्यटकों ने केएमवीएन के केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन, वॉटरफॉल व हनुमानगढ़ी समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर की। नौकायन गतिविधि सामान्य रही। मालरोड पर रौनक देखी गई।

    नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि जून मध्य सीजन पीक पर रहता है। मगर इस बार सैलानियों की आमद कम हो चली है। इंटरनेट मीडिया के वायरल वीडियो इसकी बड़ी वजह हैं, जो ट्रैफिक को लेकर वीडियो-रील्स वायरल कर रहे हैं।

    इधर ट्रैफिक डायवर्ड करने के कारण भी सैलानी नैनीताल आने की बजाय दूसरे पर्यटन स्थलों में शरण ले रहे हैं। नगर के पर्यटन को लेकर यह अच्छा नहीं है। उन्होंने प्रशासन से ट्रैफिक में सुधार किए जाने की मांग की है।

    होटल एसोसिएशन ने पीएसी बैंड की मांग

    नैनीताल: नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने मल्लीताल बैंड स्टैंड में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पीएसी बैंड बजाने को लेकर पत्र भेजा है। अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि बैंड स्टैंड में में सीजन के दौरान सैलानियों के मनोरंजन के लिए पीएसी बैंड का इतिहास कई दशक पुराना है। जिसे पुनः संचालित किया जाना चाहिए। इससे नगर के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।