Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News : संक्षेप में पढ़िए नैनीताल की दिनभर की टॉप-10 खबरें

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 11:17 PM (IST)

    हाईकोर्ट ने कार्बेट व राजाजी के वनगुर्जरों के मामले की सुनावाई की साथ ही सूखाताल मामले में जवाब मांगा है। इसके अलावा दो बच्चों की मां अपने से 10 साल छोटे युवक के साथ शादी पर अड़ी है ऐसे ही शहर की 10 बड़ी व दिलचस्प खबरें पढ़िए एक साथ-

    Hero Image
    पढ़िए शहर की 10 बड़ी व दिलचस्प खबरें एक साथ

    जान जोखिम में डालकर पोलैंड पहुंची नैनीताल की आयुषी

    नैनीताल। यूक्रेन के खारकीव शहर में कई दिन से रूसी सेना के बमबारी व मिसाइल हमलों से  घिरी व बंकर में रह रही नैनीताल की आयुषी जोशी जान की परवाह किये बिना पैदल ही रेलवे स्टेशन पहुंच गई । जहां से वह ट्रेन से पोलैंड बॉर्डर पहुंच गई है। आयुषी जोशी ने अपने परिजनों को मोबाइल मैसेज भेजकर बताया कि वह जिस बंकर में छुपी थी ,उसके आसपास लगातार बमबारी हो रही थी और तोप, गोला बारूद के फटने की आवाज आ रही थी। जिससे वे भयभीत थी और मौत के भय से तिल तिल मरने के बजाय उसने पैदल शहर से बाहर जाने का फैसला किया। स्टेशन उनके बंकर से तीन किमी दूर था और उसने पैदल यह दूरी नाप ली। वह रेलवे स्टेशन सकुशल पहुंच गई, ट्रेन से शहर से बाहर निकल रही है। आयुषी की नानी  मुन्नी तिवारी ने बताया कि आयुषी के खारकीव से निकलने की सूचना से उन्हें थोड़ा राहत मिली है। इधर भारतीय दूतावास की ओर से छात्रों से पैदल या वाहन, ट्रेन से तत्काल खरकीव छोड़ने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन गुर्जरों के विस्थापन मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई 23 को

    नैनीताल। हाई कोर्ट ने प्रदेश के वन गूर्जरों के संरक्षण व विस्थापन करने के मामले में दायर अलग अलग जनहित याचिकाओ पर एक साथ सुनवाई की। पिछली तिथि को कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि कोर्ट के आदेशों का पालन हुआ या नहीं, बुधवार को याचिकाकर्ता के अनुरोध पर कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 23 मार्च नियत की है। देहरादून के जिलाधिकारी की ओर से जवाब दाखिल कर बताया गया है कि अदालत के आदेशों का अनुपालन किया जा चुका है। हाईकोर्ट के कार्यवाहक  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति  संजय कुमार मिश्रा की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हुई।

    सूखाताल में निर्माण पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सुनावाई 3 मार्च को

    नैनीताल। सरोवर नगरी की नैनी झील के रिचार्ज जोन सूखाताल में झील पुनर्जीवित करने के काम पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिविल सोसाइटी की ओर से दिए गए प्रत्यावेदन का हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। जिस पर आज सुनवाई होगी। सिविल सोसायटी की ओर से मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा है कि सूखाताल में साल भर पानी बनाए रखना नाजुक भूविज्ञान पर एक बांध बना रहा है, इसके गिरने की संभावना वैज्ञानिकों द्वारा अनुमानित है।  सुखाताल एक अल्पकालिक झील है, जो अपने जलागम से बारिश को पकड़ती है और धीरे-धीरे छोड़ती है।  झील के तल को सील करना और उस पर भारी बुनियादी ढांचे का निर्माण सुखाताल की भूवैज्ञानिक विशेषताओं के खिलाफ है। कहा है कि सूखाताल के करीब नैनीताल भ्रंश की निकटता- संकेत है। सुखाताल में स्थायी रूप से पानी से भर जाता है तो भूकंप आने की स्थिति में अधिक खतरा हो सकता है। सुखाताल झील के ढहने और बाद में खतरे के कारण नैनीताल शहर को ज्यादा नुकसान होगा।

    सेंट्रल बैंक में आग से 25 लाख रुपये नुकसान का अनुमान

    हल्द्वानी: आग से सेंट्रल बैंक को 25 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। सीएफओ संजीवा कुमार का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बैकअप के लिए रखी गई बैटरियों में सबसे पहले आग लगी। मामले की जांच की जा रही है। दमकल कर्मियों की सर्तकर्ता से बड़ा हादसा टला था। मंगलवार देर शाम रेलवे बाजार में स्थित सेंट्रल बैंक में आग लग गई थी। दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे थे। सीएफओ संजीवा सिंह ने बताया कि आग लगने के नतीजे तक टीम नहीं पहुंच सकी है। आग लगने से पहले एक बलास्ट होने की बात सामने आ रही है। इसकी जांच की जा रही है। बताया कि आग से बैटरियां जलीं। इसके बाद आग वायरों से होकर बैंक के अंदर फैली। आग से कम्प्यूटर, पंखे, एसी, सीसीटीवी कैमरे, स्केनर समेत कई दस्तावेज जले हंै। अब तक 25 लाख के नुकसान का अनुमान है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने बताया बैंक में आग के दौरान फायर अलार्ट नहीं बजा। जिससे बैंक की लापरवाही भी सामने आई है।

    जानिए नैनीताल का कैसा रहेगा मौसम

    हल्द्वानी : मौसम में गुरुवार को फिर बदलाव संभव है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि तीन मार्च को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। एक-दो जगहों पर गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। अन्य जिलों में कहीं कहीं पर बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में किसानों को ओलावृष्टि से फसलों को बचाव के उपाय करने की सलाह जारी की है। इधर, बुधवार को कुमाऊं में मौसम साफ रहा। चटख धूप खिलने से तापमान में तेजी आई है। 

    सोलर लाइटों से जगमगाएगा हल्द्वानी कारागार

    हल्द्वानी: उपकारागार की सलाखें अब सौलर लाइटों से भी रोशन होने लगी हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर उरेड़ा ने पहले चरण में उपकारागार में छह सौलर लाइटें लगा दी है। दूसरे चरण में चार और लाइटें लगाई जाएंगी। हीरानगर में स्थित उपकारागार में बिजली जाने पर बंदियों व कैदियों को परेशान होना पड़ता था। परिसर व कुछ सलाखों के आसपास अंधेरा हो जाता था। बिजली की समस्या को देखकर उपकारागार अधीक्षक सतीश सुखीजा ने जिलाधिकारी को सौलर लाइट लगाने का अनुरोध पत्र भेजा था। डीएम धीराज गब्र्याल के निर्देश पर उरेड़ा ने उपकारागार में मंगलवार को 10 में से छह सौलर लाइटें लगा दी है। उपकारागार अधीक्षक सुखीजा ने बताया कि सौलर लाइट लगने से बिजली की खपत कम होगी। वहीं रातभर सलाखें व परिसर जगमग रहेंगे।

    कार्बेट में अब और प्रभावी हो सकेगी गश्त

    रामनगर : सीटीआर में वन्य जीवों की सुरक्षा अब और प्रभावी हो सकेगी। विभाग को इस बार हुई भर्ती से गश्त के लिए 50 नये वन कर्मचारी मिले हैं। सभी ने विभाग में आकर नियुक्ति ले ली है। अब उन्हें संवेदनशील जगह में तैनाती दी जा रही है। सीटीआर में बाघ समेत तमाम वन्य जीवों की सुरक्षा का जिम्मा आधुनिक तकनीकों के सहारे है। वन्य जीवों की निगहबानी हाइटेक थर्मल पावर कैमरों के अलावा ड्रोन भी करते हैं। इसके अलावा पैदल गश्त भी की जाती है। जंगल में पैदल गश्त काफी प्रभावी मानी जाती है। जिससे जंगल के हर छोर तक गश्त हो जाताी है। इस बार वन कर्मचारियों की भर्ती उत्तराखंड में हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद वन कर्मचारियों की उत्तराखंड के अलग-अलग वन विभाग में नियुक्ति दी गई। 

    हल्दूचौड़ में नवविवाहिता की मौत, भाई ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

    लालकुआं : हल्दूचौड़ के गंगापुर निवासी कमलेश बिष्ट पुत्र जीत सिंह की पत्नी पूजा उम्र 26 वर्ष की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को मृतका के पहाडपानी मुक्तेश्वर निवासी भाई अनिल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने अपने रिस्तेदार किशन लटवाल व सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन नयाल के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन पूजा की कमलेश के साथ वर्ष 2016 में शादी हुई थी। उस समय क्षमता के अनुसार दहेज व 50 हजार रुपए नगद भी दिए थे। शादी के बाद से ही कमलेश शराब पीकर दहेज के लिए पूजा के साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद उसके पिता ने कई बार उसे पैसे भी दिए। डेढ़ वर्ष पूर्व पूजा ने एक पुत्र को जन्म दिया। जिसके बाद कमलेश ने अपने पुत्र काे अपने बड़े भाई को 15 लाख रुपए में बेचने का सौदा कर दिया। जिसका पूजा ने विरोध किया तो वह मारने पीटने में उतारू हो गया। यही नही पूजा के छोटे भाई ललित की मौजूदगी में भी उसके साथ मारपीट की गई। बुधवार को कमलेश का फोन आया कि पूजा का वीपी लो हो गया है। मायके वाले उसके हल्दूचौड़ में उसके ससुराल आए तो पता चला कि पूजा को हल्द्वानी सुशीता तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया है। वहा जाने पर पता चला कि पूजा की मौत हो गई है। 

    दो बच्चों की मां अपने से 10 साल छोटे युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी

    लालकुआं : वीआईपी गेट के वर्मा कालोनी निवासी लेखपाल की 32 वर्षीय पत्नी की पड़ोस के गांव में रहने वाले 22 वर्षीय युवक सुनील शर्मा से आंखें लड़ गई। महिला की आठ वर्षीय पुत्री व सात वर्ष का पुत्र है।प्यार परवान चढ़ने लगा तो महिला युवक से शादी करने की जिद करने लगी, और महिला के प्रेम में अंधा हो चुका सुनील भी शादी को तैयार हो गया। महिला के पति को जब इस बात की भनक लगी तो यह खबर महिला के खैरानी बिंदुखत्ता स्थित मायके वालों को बताई। जिसके बाद महिला के माता-पिता अन्य संबंधि कोतवाली पहुंच गए। महिला भी अपने प्रेमी को लेकर कोतवाली पहुंच गई। कोतवाली में महिला का पति लेखपाल व प्रेमी सुनील शर्मा झगड़ने लगे। जबकि महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहने पर अड़ी रही। विवाद को बढ़ता देख कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को रात्रि में वन स्टॉप सेंटर हल्द्वानी भेज दिया। और महिला के पति एवं प्रेमी दोनों को कोतवाली में बिठा दिया। बुधवार की प्रातः से दोपहर बाद तक कोतवाली में तीनों के परिजन पुलिस से मामले को सुलझाने की मांग कर रहे थे। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है। जबकि विवाहिता को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।

    कुमाऊं में 149 अनधिकृत सड़कों पर सरपट दौड़ रहे यात्री वाहन

    हल्द्वानी: सरकारी तंत्र की उदासीनता व लापरवाही से पहाड़ी मार्गो पर सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। तंत्र की मौन स्वीकृति की वजह से सड़क परिवहन प्राधिकारण (आरटीए) की मंजूरी के बिना ही कुमाऊं में करीब 149 सड़कों निर्माणाधीन व कच्ची सड़कों पर बेरोकटोक वाहनों का संचालन हो रहा है। बदहाल सड़कों पर ओवरलोड वाहन यात्रियों की असमय मौत का  कारण बन रहे हैं और सैकड़ों परिवारों पर दु:खों का पहाड़ टूट रहा है। चम्पावत में जिस सूखीढांग-डांडा-मीडार रोड पर बोलेरो खाई में गिरने से 14 लोगों की जान गई वह भी वाहन संचालन के लिए पास नहीं थी। ऐसा नहीं है कि पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग को इन मार्गों की स्थिति पता नहीं है। बावजूद इसके वाहनों का बेरोकटोक संचालन हो रहा है। वहीं सड़कों के निर्माण के बाद उसमें वाहन संचालन की अनुमति देने में देरी के लिए भी सरकारी तंत्र ही जिम्मेदार है। आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद आरटीए की बैठक में मंजूरी दी जाती है।