Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 फरवरी से सात मार्च तक बंद रहेगी नैनीताल रोड, भवाली होकर नैनीताल निकलेंगी गाडिय़ां

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2020 08:58 AM (IST)

    22 फरवरी से सात मार्च तक हल्द्वानी से नैनीताल की ओर निकलने वाली गाडिय़ों को रानीबाग से भीमताल-भवाली होकर नैनीताल जाना होगा।

    22 फरवरी से सात मार्च तक बंद रहेगी नैनीताल रोड, भवाली होकर नैनीताल निकलेंगी गाडिय़ां

    हल्द्वानी, जेएनएन : 22 फरवरी से सात मार्च तक हल्द्वानी से नैनीताल की ओर निकलने वाली गाडिय़ों को रानीबाग से भीमताल-भवाली होकर नैनीताल जाना होगा। सुबह दस से चार बजे तक सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ी कटान का काम होने की वजह से प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क की मरम्मत के साथ कई जगहों पर चौड़ीकरण किया जाना है। एनएच के प्रस्ताव को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी के साथ बजट भी मिल गया है। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि दोगांव के आगे से काम शुरू होना है। सुबह दस से चार बजे तक बड़ी संख्या में गाडिय़ां इस सड़क से गुजरती हैं। कटान के दौरान पत्थर आदि गिरने से हादसे का डर बना रहेगा। लिहाजा वाहनों का डायवर्जन किया गया है। पहाड़ निकलने वाले हर छोटे-बड़े वाहन 22 फरवरी से वाया भीमताल होकर जाएंगे। वहीं, ट्रैफिक चलने के दौरान पुलिस के अलावा एनएच का स्टाफ भी व्यवस्था बनाने में जुटेगा। एडीएम की ओर से भेजे आदेश में एनएच ईई को काम का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

    यह भी पढ़ें : बायोमेडिकल वेस्ट में लापरवाही बरतने पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

    यह भी पढ़ें : एक बार फिर प्रयोग के तौर पर आज से सड़कों पर दौड़ेंगी रोडवेज की नई बसें