Updated: Mon, 29 Sep 2025 08:22 PM (IST)
नैनीताल पुलिस ने नन्ही कली मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। हाई कोर्ट द्वारा आरोपियों को बरी किए जाने के बाद प्रदेश में आक्रोश था। पुलिस की लापरवाही के चलते सरकार ने रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस ने अपनी जांच पर पुनर्विलोकन करते हुए याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट खुलने के बाद सुनवाई की तिथि तय की जाएगी।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नन्ही कली मामले में नैनीताल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में 27 सितंबर को पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है। अब नन्ही कली को न्याय दिलाने के लिए एडवोकेट आन रिकार्ड सुदर्शन सिंह रावत व सालिसिटर जनरल तुषार मेहता पैरवी करेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाई कोर्ट की ओर से 10 सितंबर को अभियुक्त अख्तर अली व प्रेमपाल वर्मा को बरी करने के बाद पूरे प्रदेश में उबाल आ गया था। हर जगह नन्ही कली के दोषी को सजा देने की मांग उठने लगी थी। न्यायालय के समक्ष पुलिस की ओर से साक्ष्य दिखाने व गवाहों की पेशी में बरती गई लापरवाही के चलते राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय ने नैनीताल जिले से इसकी रिपोर्ट मांगी थी।
इसके बाद दोबारा नन्ही कली के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए नैनीताल पुलिस ने अपनी ही जांच को कमजोर बताते हुए उसपर पुनर्विलोकन किया। नैनीताल पुलिस की ओर से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने से पहले कई मंथन किए गए।
जिसके बाद आखिरकार पुनर्विचार याचिका (रिव्यू पिटीशन) को नैनीताल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि नन्ही कली के मामले में 27 सितंबर को रिव्यू पिटीशन दाखिल कर दी है। अब सुप्रीम कोर्ट खुलने के बाद ही सुनवाई की तिथि तय की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।