सीएम दरबार पहुंचा नैनीताल पार्किंग व लेक ब्रिज चुंगी में बढ़ोतरी का मामला, अब क्या होगा? इस पर सबकी नजर
Nainital Parking Hike नैनीताल में पालिका द्वारा पार्किंग शुल्क बढ़ाकर 500 रुपए करने से विवाद हो रहा है। यह दर देश के पर्यटन शहरों में सबसे अधिक है जिस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Parking Hike: सरोवर नगरी में हाल ही में पालिका ने पार्किंग की दरों को बढ़ाकर पांच सौ रुपये प्रति वाहन कर दिया। पालिका बोर्ड का यह निर्णय लागू भी हो गया। देश के पर्यटन शहरों में सर्वाधिक पांच सौ रुपये प्रति वाहन पार्किंग का मामला इंटरनेट मीडिया में टॉप ट्रेंड से नीचे नहीं उतर रहा है। इसको लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाओं से पर्यटन कारोबारी आशंकित हैं।
इधर यहां आने वाले पर्यटक वाहनों के चालक व पर्यटक पालिका के बजाय कम पार्किंग दरों वाली कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग में वाहन पार्क करने के लिए जी जान लगा रहे हैं। निगम प्रबंधन इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर रहा है। इधर पार्किंग व लेक ब्रिज चुंगी में वृद्धि का मामला मुख्यमंत्री दरबार पहुंच गया है।
पार्किंग की दर प्रति वाहन पांच सौ रुपये
पर्यटन नगरी में वाहनों का दबाव कम करने के लिए हाई कोर्ट की ओर से कदम उठाने पर विचार करने को कहा गया तो पालिका की ओर से एक झटके में पार्किंग व लेक ब्रिज चुंगी की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पेश कर दिया। पालिका बोर्ड की बैठक में सर्व सम्मति से पार्किंग की दर प्रति वाहन पांच सौ रुपये कर दी गई। जबकि लेक ब्रिज की दर प्रति वाहन पर्यटकों के लिए तीन सौ, स्थानीय लोगों के लिए दो सौ कर दी गई।
यहां तक कि सालों पहले बंद हो चुकी फांसी गधेरा चुंगी व बारापत्थर चुंगी को फिर से शुरू करने का निर्णय ले लिया गया। इस मामले में बोर्ड के प्रस्ताव के बाद बायलॉज में संशोधन होना है, इसके लिए पहले आम जनता से आपत्तियां मांगने का प्रविधान है जबकि हाई कोर्ट में इस मामले में सुनवाई 17 अप्रैल को होनी है।
निगम की पार्किंग में गाड़ी पार्क कराने की होड़
सरोवर नगरी में नगरपालिका संचालित डीएसए मैदान, मेट्रोपोल, बीडी पाण्डे अस्पताल के समीप, बारापत्थर पार्किंग है। जब से महंगी पार्किंग दर पालिका ने लागू की, पर्यटक गाइड भी पर्यटकों के वाहनों को सूखाताल केएमवीएन पार्क करने को भेज रहे हैं।

निगम संचालित केव गार्डन से देवदार लॉज तक सरफेस पार्किंग में बड़े चार पहिया वाहन की दर 150, बड़े चार पहिया प्रति वाहन 150 रुपये, छोटे चौपहिया प्रति वाहन सौ रुपये, बस-ट्रक की दो सौ तथा दोपहिया का प्रति वाहन 50 रुपये है। केएमवीएन की बहुमंजिला पार्किंग की दर भी यही है।
पालिका की ओर से पार्किग वृद्धि के प्रस्ताव को लागू कर दिया है। स्थानीय के लिए दरों में वूद्धि नहीं की है। बढ़ाई गई दरों को कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। - दीपक गोस्वामी, ईओ, नगरपालिका
केएमवीएन के पार्किंग शुल्क बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। हाई कोर्ट का पालिका से संबंधित निर्णय का अध्ययन किया जा रहा है। जिसके बाद ही दरों को संशोधित करने पर निर्णय लिया जा सकता है। - विजय नाथ शुल्क, जीएम केएमवीएन
पार्किंग दरें
- मसूरी:150 से 400 रुपये प्रतिदिन
- शिमला: 100-300 रुपये प्रति वाहन
सीएम दरबार तक पहुंचा मामला
सरोवर नगरी में पार्किंग में बेतहाशा वृद्धि का मामला मुख्यमंत्री दरबार पहुंच गया है। भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की, पूर्व अध्यक्ष मनोज जोशी, विधायक सरिता आर्य के पुत्र मोहित आर्य, हरीश राणा आदि ने शुक्रवार को देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया।
उन्होंने पार्किंग व लेक ब्रिज दरों में वृद्धि को जनविरोधी करार देते हुए पालिका को निर्देशित करने को कहा है। भाजपा नेता मोहित ने आरोप लगाया कि पालिका का यह निर्णय जनविरोधी व मनमाना है। इस वृद्धि को कम करने के लिए जो संभव होगा, किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।