Naintal News: बसोटिया नदी में बही महिला का शव बनभूलपुरा के पास गौला नदी में मिली
ओखलकांडा की बसोटिया नदी में घास काटते समय पैर फिसलने से एक महिला बह गई थी। एसडीआरएफ ने तुरंत बचाव अभियान चलाया। दुख की बात है कि महिला का शव बाद में बनभूलपुरा के पास गौला नदी में मिला। विधायक राम सिंह कैड़ा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा कोष से मुआवजा देने की अपील की है। यह घटना क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर गई है।

जासं, भीमातल। ओखलकांडा के बसोटिया नदी में मंगलवार को बही महिला का शव गुरुवार को बनभूलपुरा के पास गौला नदी में मिली। घर से घास काटने गई महिला का पैस फिसलने से पानी के तेज बहाव में वह नदी में बह गई थी। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया था।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि ओखलकांडा ब्लाक के ग्राम सभा बडौन के तोक बसोटिया निवासी 50 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी तेजराम घर के पास ही मंगलवार को घास काटने गई थी। परिजनों के खोजबीन के बावजूद भी पता नहीं चला।
जिस पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया। विधायक ने बताया कि महिला तुलसी देवी का शव गुरुवार को बनभूलपुरा के पास गौला नदी में मिली। विधायक कैड़ा ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को आपदा मद से उचित मुआवजा देने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।