Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के 30 लाख परिवारों को झटका, इस बार 15 प्रतिशत बढ़कर आएगा पानी का बिल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 04:06 PM (IST)

    Water Bill Increase नैनीताल में जल संस्थान ने पानी के बिल में 15% की वृद्धि की है जिसका असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। यह वृद्धि अप्रैल से लागू है इसलिए उपभोक्ताओं को अप्रैल मई और जून का बिल बढ़ी हुई दर से चुकाना होगा। जल संस्थान के अनुसार बिल बनने शुरू हो गए हैं और वितरित भी किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    घरों में इस बार 15 प्रतिशत बढ़कर आएगा तीन माह का पानी का बिल. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। जल संस्थान की ओर से हर वर्ष अप्रैल में संयोजन धारकों का 15 प्रतिशत पानी का बिल बढ़ाया जाता है। इसपर इस माह जून से संयोजन धारकों को अप्रैल, मई व जून तीन माह का बिल 15 प्रतिशत वृद्धि की दर से चुकाना होगा। जल संस्थान व पेयजल निगम कार्यालय में संयोजन धारकों के बिल बनना शुरू हो गए हैं। कहीं-कहीं फील्ड कर्मियों ने तीन माह के बिल का वितरण भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में 30 लाख जल संस्थान के संयोजन धारक हैं। इन्हें इस बार पानी के बिल पहले से अधिक चुकाना होगा। इधर, नैनीताल जिले के जल संस्थान शहरी डिविजन के काठगोदाम व हल्द्वानी क्षेत्र में घरेलू व व्यावसायिक 77 हजार पेयजल संयोजन हैं। इसी तरह जल संस्थान ग्रामीण के हल्दूचौड़, गौलापार व लालकुआं क्षेत्र में 15021 संयोजन हैं।

    वहीं पेयजल निगम विश्व बैंक परियोजना के हल्द्वानी में मीटर युक्त 7400 संयोजन हैं। काठगोदाम से लेकर लालकुआं तक कुल 99421 घरेलू व व्यावसायिक पेयजल संयोजन धारक हैं। घरेलू व कमर्शियल दोनों संयोजन धारकों को 15 प्रतिशत वृद्धि की दर से जल संस्थान के मानकों के तहत बिल चुकाना होगा। 

    ग्रामीण क्षेत्रों में इस हिसाब से चुकाना होगा प्रतिमाह का बिल रुपये में

    • विवरण - गुरुत्व - लोहेड - हाईहेड
    • एक टोंटीयुक्त संयोजन - 117.70 - 128.40 - 143.38
    • दो टोंटीयुक्त संयोजन - 143.38 - 160.50 - 192.60
    • तीन टोंटीयुक्त संयोजन - 216 - 268.80 - 324 --

    जलमूल्य दरें अघरेलू मीटरयुक्त संयोजन प्रति किलोलीटर रुपये में

    • विवरण - गुरुत्व - लोहेड - हाईहेड
    • विशेष श्रेणी व औद्योगिक - 35 - 43.68 - 52.50
    • अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान - 30.80 - 35 - 46.20
    • सरकारी, अर्द्ध सरकारी व संस्थागत प्रतिष्ठान - 29.40 - 33.60 - 46.20
    • नगर पंचायत क्षेत्र - 29.40 - 29.40 - 46.20
    • ग्रामीण क्षेत्र - 29.40 - 29.40 - 46.20 --

    जलमूल्य मीटरयुक्त घरेलू जल संयोजन (प्रति किलोलीटर प्रतिमाह)

    • परिक्षेत्र - गुरुत्व - लोहेड - हाईहेड
    • नगर क्षेत्र - 11.20 - 15.40 - 17.50
    • ग्रामीण क्षेत्र - 8.68 - 13.16 - 17.50

    ये है लोहेड-हाईहेड का मतलब

    जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, पहाड़ों के श्रोतों के माध्यम से गुरुत्वाकर्षण से आने वाले पानी में गुरुत्व के हिसाब से बिल बनता है। वहीं लोहेड में निचले इलाकों का पानी का बिल तय किया जाता है। हल्द्वानी-काठगोदाम के इलाकों में जल संस्थान हाईहेड के हिसाब से बिल की दरें तय करता है। हाईहेड का मतलब है उच्च सिर या उच्च ऊंचाई वाला क्षेत्र।

    जल संस्थान की ओर से हर वर्ष बिल की वृद्धि की जाती है। यह रूटीन प्रक्रिया है। इस बार 15 प्रतिशत बिल बढ़ाया गया है। अप्रैल से बढ़ने वाले बिल संयोजन धारकों को इस माह जून से चुकाना होगा। कार्यालयों में जल संयोजनधारकों के बिल बनने लगे हैं। कई जगह वितरित भी कर दिए हैं। - डीके सिंह, सामान्य प्रबंधक, जल संस्थान।