Nainital News: आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी कार, हादसे में दोस्तों के साथ पार्टी से लौट रहे किशोर की मौत
नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में ट्रक और कार की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई। चारों दोस्त एक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। गेठियापड़ाव के गर्व बगड़वाल ने हल्द्वानी ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। दुर्घटना में घायल हुए अन्य दोस्तों का इलाज चल रहा है। (60 words)

जागरण संवाददाता, नैनीताल। जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ज्योलीकोट क्षेत्र में सोमवार रात एक कार ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नैनीताल के बीडी पांडेय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह है पूरी घटना
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब सवा दस बजे सूचना मिली कि गेठिया पड़ाव में अल्टो कार संख्या यूके 04 टीए 7325 ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी है। सूचना पर चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा सहित कांस्टेबल मलकीत कम्बोज, धर्मेंद्र साहनी व पदम सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे दो लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।
कार में गेठियापड़ाव निवासी 16 वर्षीय गर्व बगड़वाल पुत्र मनोज बगड़वाल तथा गेठिया निवासी राज उर्फ मानस पुत्र किशन रावत, कुरियागांव निवासी पंकज पुत्र दान सिंह व लोकेश पुत्र बिशन सिंह पतलिया सवार थे।
पुलिस के अनुसार, कार को लोकेश चला रहा था। बताया जाता है कि जन्मदिन पार्टी मनाने के बाद चारों युवक घर लौट रहे थे, तभी एकाएक अल्टो कार असंतुलित होकर बागेश्वर की ओर जा रहे ट्रक में पीछे जा टकराई।
हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कार सवार चारों घायलों को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल गर्व बगड़वाल ने एसटीएच हल्द्वानी ले जाते समय दम तोड़ दिया। वह दो भाईयों में बड़ा था। उसने दसवीं की प्राइवेट परीक्षा दी थी। हादसे में घायल साथी मानस का बरेली के निजी अस्पताल में जबकि दो अन्य घायलों क्रमश: पंकज व लोकेश का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा के अनुसार पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद गर्व का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
फिर दगा दे गई 108 आपात सेवा
ज्योलीकोट क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीण नवीन पंत के अनुसार, घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल गर्व बगड़वाल को हल्द्वानी भिजवाने के लिए 108 एंबुलेंस के लिए काल की गई, लेकिन आपात सेवा वाहन मौके पर नहीं पहुंचा।
इस पर निजी वाहन से गर्व को हल्द्वानी भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त मानस का जन्मदिन मनाने के बाद घर लौट रहे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।