Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: स्‍मार्ट मीटर लगने 5 महीने बाद शख्‍स को लगा झटका, ब‍िल देखकर उड़ गए होश

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:43 PM (IST)

    हल्द्वानी के डहरिया में भवानी राम को स्मार्ट मीटर लगने के बाद 2.62 लाख रुपये का बिजली बिल मिला। पहले बिल 1500-2000 रुपये आता था। शिकायत करने पर पता चला कि बिल पुराने मीटर की रीडिंग से बना है। ऊर्जा निगम और मीटर कंपनी अब पुराने मीटर की जांच कर रहे हैं। मीटर में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    बिजली का नया मीटर लगने के पांच माह बाद आया ब‍िल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। डहरिया स्थित सीएमटी कालोनी निवासी भवानी राम को बिजली का नया स्मार्ट मीटर लगने के पांच माह बाद 2.62 लाख रुपये का बिल मिला है। प्रतिमाह जहां 1500 से दो हजार रुपये तक बिल आता था। वहीं, दो लाख से अधिक का बिल देख वह हैरान रह गए। ऊर्जा निगम से शिकायत करने पर जांच की गई तो पुराने मीटर की रीडिंग के आधार पर बिल जनरेट होने का मामला सामने आया। निगम और स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी पुराने मीटर की एमआरआइ कराने की बात कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, डहरिया निवासी भवानी राम के घर में जनवरी में स्मार्ट मीटर लगाया गया था। उन्हें इस माह अचानक 2.62 लाख रुपये बिल प्राप्त हुआ। इधर, मीटर लगा रही कंपनी के स्थानीय अधिकारी हरीश तिवारी ने बताया कि बिल में गड़बड़ी का मामला उनके संज्ञान में आया था। ऐसे में बिजली का पुराना मीटर बदलते समय ली गई रीडिंग और मीटर के फोटो की जांच की गई। वर्तमान में आए बिल से मिलान करने पर पुरानी रीडिंग से गणना की बात सामने आई है।

    पुराने मीटर में रीडिंग इतनी कैसे पहुंची इसकी जांच तो ऊर्जा निगम स्तर पर होगी। लेकिन संभावना है कि मीटर जंप करने से ऐसा हुआ हो। उन्होंने बताया कि पांच महीने में संबंधित उपभोक्ता ने 872.5 यूनिट बिजली खर्च की है और उसी के अनुसार बिल जनरेट हुआ है।