Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगने 5 महीने बाद शख्स को लगा झटका, बिल देखकर उड़ गए होश
हल्द्वानी के डहरिया में भवानी राम को स्मार्ट मीटर लगने के बाद 2.62 लाख रुपये का बिजली बिल मिला। पहले बिल 1500-2000 रुपये आता था। शिकायत करने पर पता चला कि बिल पुराने मीटर की रीडिंग से बना है। ऊर्जा निगम और मीटर कंपनी अब पुराने मीटर की जांच कर रहे हैं। मीटर में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। डहरिया स्थित सीएमटी कालोनी निवासी भवानी राम को बिजली का नया स्मार्ट मीटर लगने के पांच माह बाद 2.62 लाख रुपये का बिल मिला है। प्रतिमाह जहां 1500 से दो हजार रुपये तक बिल आता था। वहीं, दो लाख से अधिक का बिल देख वह हैरान रह गए। ऊर्जा निगम से शिकायत करने पर जांच की गई तो पुराने मीटर की रीडिंग के आधार पर बिल जनरेट होने का मामला सामने आया। निगम और स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी पुराने मीटर की एमआरआइ कराने की बात कह रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।