Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vegetable Prices Today: मंडी में सब्जियों की आवक हुई कम, बाजार में बढ़ गए दाम

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:33 AM (IST)

    हल्द्वानी में मानसून की दस्तक के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बारिश के चलते मंडी में आवक कम होने से टमाटर और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि हुई है। फुटकर व्यापारियों का कहना है कि पहाड़ी सब्जियों के खराब होने से भी कीमतों पर असर पड़ा है।

    Hero Image
    पहले के मुकाबले शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी के रेट में हुआ इजाफा। जागरण

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। मौसम बदलते ही सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मानसून में हल्द्वानी मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है। जबकि बाजार में सब्जियों की डिमांड भी ज्यादा है। ऐसे में मांग बढ़ने और आपूर्ति घटने से सब्जी के रेट बढ़ गए हैं। इसका खास असर टमाटर, शिमला मिर्च, गोभी आदि सब्जियों पर नजर आ रहा है। थोक में दाम बढ़ने से फुटकर में सब्जियां महंगी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी नवीन मंडी में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि मंडियों से सब्जियों की आपूर्ति होती है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों से भी सब्जियां की आपूर्ति होती है। बरसात होने से कई जगह से सब्जियां पहुंच नहीं पा रही है। इसके अलावा बरसात में कुछ फसल भी खराब हुई है।

    इसके कारण सब्जियों की आवक में कमी हुई है। पिछले माह जून में जहां आलू की आवक 1497 क्विंटल रही। वहीं जुलाई में करीब 786 क्विंटल ही रही। ऐसे ही प्याज की आवक 841 क्विंटल से घटकर 473 क्विंटल हो गई है। हालांकि टमाटर की आवक पिछले माह के सापेक्ष थोड़ी बढ़ी है लेकिन बाजार में इसके रेट में बढ़ोत्तरी दिख रही है।

    बाजार में टमाटर करीब 60-70 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये के बीच बिक रही है। वहीं सीजनल सब्जी जैसे भिंडी, बंद गोभी, बैंगन आदि का रेट 40-50 रुपये किलो चल रहा है।

    सब्जियाें का दाम बढ़ने से आम जनता की जेब ढीली हो रही है। फुटकर व्यापारी शिव कुमार ने बताया कि बरसात से पहाड़ की सब्जियां खराब हो जा रही है। वहीं इनकी बिक्री भी कम हो रही है। इससे भी फुटकर में रेट बढ़ रहे हैं।

    फुटकर मंडी के रेट:

    सब्जी
    बाजार रेट
    शिमला 80-100
    टमाटर 50-60
    आलू 25-30
    प्याज 20-25
    बैंगन 30-40
    लोकी 20-30
    बंद गोभी 30-40
    भिंडी 30-40

    नोट: सब्जियों के दाम रुपये प्रति किलो में है।

    बरसात के कारण कुछ प्रतिशत आवक में कमी हुई है। हालांकि अभी जुलाई का पूरा माह बचा है। पहाड़ी क्षेत्रों से भी मंडी में आवक हो रही है। -दिग्विजय सिंह, मंडी सचिव