Nainital News: कोसी नदी की ओर धड़ल्ले से डाला जा रहा मलबा, रोक लगाने की मांग, अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी
नैनीताल के दो पांखी क्षेत्र में बन रहे पुल की खुदाई का मलबा कोसी नदी में डालने से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका आरोप है कि डंपरों से मलबा डालकर नदी को प्रदूषित किया जा रहा है। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि अगर मलबा डालना बंद नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दो पांखी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के लिए की जा रही खुदाई का मलबा छड़ा के समीप कोसी नदी की ओर पलट दिए जाने से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।
आरोप लगाया कि पत्थर तो इकठ्ठा किए जा रहे हैं पर मलबा डंपरों के जरिए नदी की ओर डाल खतरा बढ़ाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने नदी की ओर मलबा डालने पर कार्रवाई की मांग की है। दो टूक कहा की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन शुरु किया जाएगा।
हाईवे के समीप बहने वाली जीवनदायिनी कोसी नदी में डंपरों के जरिए मलबा पलटने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाईवे पर दो पांखी क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के लिए पौकलेड मशीन से की जा रही खुदाई से निकाले जा रहे मलबे को छड़ा बाजार के समीप से धड़ल्ले से नदी की ओर डाल दिया जा रहा है।
खास बात यह है कि मलबे से पत्थरों को छांटकर अलग ढेर लगा दिया जा रहा है जबकि मलबा जीवनदायिनी कोसी नदी की ओर डाल दिया जा रहा है। व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बिष्ट, पंकज नेगी, संजय सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया की एनएच प्रशासन की आड़ में कार्यदाई संस्था जीवनदायिनी कोसी नदी से खिलवाड़ पर आमादा हो चुकी है।
साफ कहा कि पवित्र नदी में मलबा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक ओर नदी बचाने को तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं दूसरी ओर नदी में मलबा डाला जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी नदी में मलबा डाले जाने पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग उठाई है।
दो टूक चेताया है कि यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार छड़ा के समीप सरकारी भूमि पर मलबा डाला जा रहा है। मलबे को अपार्टमेंट में इस्तेमाल की योजना है। खुदाई से निकली सामग्री का पूरा इस्तेमाल होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।