Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: तल्ला रामगढ़ में खाई में वाहन गिरने से चालक की मौत, 3 नाबालिग बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

    तल्ला रामगढ़ में देर रात एक वाहन खाई में जा गिरा जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। सुबह पुलिस की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस जानकारी के अनुसार गोविंद सिंह कार्की मंगलवार देर रात टैक्सी वाहन संख्या यूके 04 टीबी 3668 लेकर नावली से नैकाना घर की ओर आ रहे थे।

    By vinod kumarEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 02 Aug 2023 08:01 PM (IST)
    Hero Image
    शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    भवाली, जागरण टीम: तल्ला रामगढ़ में देर रात एक वाहन खाई में जा गिरा, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। सुबह पुलिस की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जानकारी के अनुसार, गोविंद सिंह कार्की मंगलवार देर रात टैक्सी वाहन संख्या यूके 04 टीबी 3668 लेकर नावली से नैकाना घर की ओर आ रहे थे। तभी नैकाना पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह जब लोगाें ने खाई में वाहन गिरा हुआ देखा तो सामाजिक कार्यकर्ता रोहित नेगी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। 

    स्थानीय लोगों ने की मदद

    सूचना पर चौकी इंजार्च देवेंद्र राणा मय टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगाें की मदद से ड्राइविंग सीट में फंसे चालक के शव को खाई से बाहर निकाला। रोहित नेगी ने बताया कि मृतक काश्तकारी व टैक्सी वाहन चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के 2 बेटे 1 बेटी है, जो अभी स्कूल ही पढ़ते है। मृतक अपने पीछे बच्चों, पत्नी व माता को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृत्यु के बाद परिवार पर आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है। 

    वहीं, रामगढ चौकी इंजार्च देवेंद्र राणा ने बताया कि घटना देर रात की बताई जा रही है। सुबह सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को खाई से निकाला गया। वहीं, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।