Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: बंदर छीन ले गया नोटों से भरा पर्स, दूरबीन से हुई खोजबीन; चार दिन बाद पहाड़ी पर मिला

    बैंक से पैसे लेकर लौट रही आमा (वृद्धा) का पर्स बंदर ने छीन लिया। चार दिन की खोजबीन के बाद तीखी पहाड़ी की झाड़ियों में पर्स पड़ा मिला। पर्स में रखे 11 हजार रुपये सुरक्षित मिलने पर बुजुर्ग महिला की आंखें छलक आईं।

    By manish sahEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 22 Apr 2023 11:20 PM (IST)
    Hero Image
    हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे पर सुयालबाड़ी में पर्स में रखे रुपये वापस मिले तो आमा खुश हो उठी। सौजन्य से ग्रामीण

    गरमपानी, जागरण टीम: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाड़ी स्थित एक बैंक से पैसे लेकर लौट रही आमा (वृद्धा) का पर्स बंदर ने छीन लिया। चार दिन की खोजबीन के बाद तीखी पहाड़ी की झाड़ियों में पर्स पड़ा मिला। पर्स में रखे 11 हजार रुपये सुरक्षित मिलने पर बुजुर्ग महिला की आंखें छलक आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लाक के सिरसा गांव निवासी बुजुर्ग देवकी देवी सुयालबाड़ी स्थित बैंक से पैसे निकालकर गांव की ओर लौट रही थीं। रास्ते में बंदरों के झुंड ने घेर लिया। हो-हल्ला करने पर झुंड चला गया, मगर एक बंदर ने महिला के हाथ से थैला छीन लिया। थैले में रखे पर्स में 11 हजार रुपये भी थे। आमा ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ऐसे में थैले और पर्स की खोजबीन शुरू हो गई।

    शनिवार को अल्मोड़ा निवासी सुनील गोस्वामी ने दूरबीन से पहाड़ी का जायजा लिया। करीब सौ मीटर ऊपर तीखी पहाड़ी पर थैला नजर आया। स्थानीय बालमुकुंद जीना व रमेश बिष्ट ने पहाड़ी पर चढ़ थैला वापस बाजार तक पहुंचाया। आमा को सूचना दी गई। गांव से बुलाकर पर्स में रखी धनराशि आमा को लौटाई तो उनकी आंखें भर आईं। आमा ने ग्रामीणों का आभार जताया।