Updated: Fri, 11 Jul 2025 08:47 PM (IST)
रामनगर में रेलवे विभाग ने प्रशासन के सहयोग से रेलवे की जमीन पर बनी एक मजार को ध्वस्त कर दिया। मजार लुटाबड़ गांव में पीर बाबा के नाम से बनाई गई थी। रेलवे ने मजार की देखरेख करने वालों से दस्तावेज मांगे थे जो वे पेश नहीं कर पाए। एसडीएम प्रमोद कुमार की मौजूदगी में कार्रवाई की गई और रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
जासं, रामनगर। रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई मजार को प्रशासन की टीम के सहयोग से शुक्रवार को हटा दिया गया। दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था के लिए काफी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि किसी की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पूर्व में भी वन क्षेत्र में मौजूद होने के चलते प्रशासन रामनगर में चार मजारों को हटा चुका है। रामनगर में लुटाबड़ गांव में रेलवे की भूमि में आबादी वाले क्षेत्र में पीर बाबा के नाम से मजार थी। रेलवे की ओर से अपनी भूमि से मजार हटाने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया था।
इस संबंध में रेलवे की ओर से मजार की देखरेख करने वाले लोगों से प्रपत्र मांगे गए, लेकिन वह कागज नहीं दिखा पाए। जिस पर प्रशासन ने मजार से सामान हटाने के लिए कहा था। शुक्रवार की सुबह 10 बजे एसडीएम प्रमोद कुमार, रेलवे के सीनियर सेक्शन अभियंता अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरपीएफ व पुलिस के काफी जवान मौके पर तैनात रहे।
प्रशासन के अनुसार मजार हटाने से पहले वहां रखा सामान देखरेख कर रहे लोगों की सुपुर्दगी में दिया गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से अफसरों की मौजूदगी में मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। दोपहर 12 बजे तक रेलवे की भूमि से अतिक्रमणमुक्त कराने के बाद जमीन को समतल कर दिया गया।
इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक सुखवंत सिंह, पुलिस के एसआई दर्पण कुमार, महेश राणा, राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रेलवे की भूमि पर पटरी के समीप यह मजार बनाई गई थी। रेलवे की ओर से विभाग की भूमि पर मजार को हटाने के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।