Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:13 PM (IST)
हल्द्वानी के रानीबाग-काठगोदाम में 22.57 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाई जाएगी जिससे 4355 परिवारों को फायदा होगा। सांसद अजय भट्ट ने सीवरेज योजनाओं का भूमि पूजन किया। रानीबाग-काठगोदाम राजपुरा और हीरानगर में नई सीवर लाइनें बनेंगी जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा और जल जनित बीमारियों से बचाव होगा। स्थानीय पार्षद प्रीति आर्या ने लघु उद्योग स्थापित करने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। रानीबाग-काठगोदाम से लेकर हल्द्वानी की जनता को जल्द गंदे पानी से निजात मिलेगी। इसके लिए 22.57 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसमें 4355 परिवारों को कनेक्शन देने के साथ ही 21 हजार 774 लोगों को लाभ मिलेगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंगलवार को सांसद अजय भट्ट ने रानीबाग–काठगोदाम, राजपुरा वार्ड- 14 व शिव रत्न केन्द्र, बरेली रोड, सीवरेज योजनाओं का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया। सांसद भट्ट ने बताया कि पेयजल निगम की ओर से रानीबाग–काठगोदाम सीवरेज योजना 1481.07 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है। इसकी लंबाई 9.70 किमी है। इससे 1007 परिवार लाभान्वित होंगे। जिसकी कुल जनसंख्या 5033 है।
इस योजना में वार्ड-1 व 2 को जोड़ा जाएगा। जबकि राजपुरा सीवरेज योजना 358.27 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है। जिसकी लंबाई 2.81 किमी है। इस योजना से 1565 परिवार लाभान्वित होंगे। जिसमें कुल जनसंख्या 7827 है। इस योजना में वार्ड- 12, 13, 14 व 15 को जोड़ा जाएगा।
वहीं, रामपुर रोड के हीरानगर व पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजना 417.71 लाख रुपये के बजट से बनाई गई है। इससे 1783 परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही कुल जनसंख्या 8914 है। इस योजना में वार्ड - 11, 17, 19 व 20 को जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर लाइन बनने से नालियों में बहने वाले घरेलू सीवर से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। साथ ही जल जनित गंभीर बीमारियों के फैलाव से भी निजात मिलेगी। साथ ही लोगों को बार-बार सीवर टैंक खाली करने में होने वाले खर्च से राहत मिलेगी। वहीं दुर्गंध की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। वहां मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, मलय बिष्ट, पेयजल निगम ईई एके कटारिया, पार्षद प्रीति आर्या, हेमंत साहू आदि मौजूद रहे।
बरसात में सीवर लाइन बिछने से कहीं लोगों को न झेलनी पड़ जाए परेशानी
मानसून सीजन में क्षतिग्रस्त सड़कों में चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सीवर लाइन के कार्य शुरू होने से कहीं रानीबाग-काठगोदाम, राजपुरा, हीरानगर के लोगों को परेशानियां न झेलनी पड़ जाएं। हालांकि, पेयजल निगम के ईई कटारिया का कहना है कि बरसात के सीजन में सीवर लाइन के कार्य हल्की गति से किए जाएंगे। साथ ही सबसे पहले गलियों में सीवर लाइन बिछाने के कार्य किए जाएंगे। इससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
राजेंद्र नगर में लघु उद्योग स्थापित करने की मांग राजेंद्र नगर वार्ड-12 की पार्षद प्रीति आर्या ने सांसद भट्ट से राजपुरा में लघु उद्योग स्थापित करने की मांग की। प्रीति ने ज्ञापन देकर कहा कि लघु उद्योग खुलने से यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। हेमंत साहू ने राजेंद्र नगर में सौर ऊर्जा की लाइट लगाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।