Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक से डीजल चोरी करते बरेली के चार कार सवार गिरफ्तार, 160 लीटर डीजल से भरे चार केन बरामद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:59 PM (IST)

    हल्द्वानी में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बरेली रोड पर ट्रक से डीजल चुराते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 160 लीटर डीजल से भरे केन बरामद किए। ट्रक चालक ने बताया कि उसने अपनी ट्रक के तेल टैंक का ढक्कन टूटा हुआ पाया और कुछ लोगों को डीजल चुराते हुए देखा।

    Hero Image
    ट्रक से डीजल चोरी करते बरेली के चार कार सवार गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस ने बरेली रोड पर ट्रक से डीजल चोरी करते हुए बरेली के चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की कार से 160 लीटर डीजल से भरे चार केन बरामद किए। तीन खाली केन भी जब्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, सिपाही जगदीश भंडारी, मोहम्मद अजहर व रणवीर सिंह सुबह साढ़े चार बजे मंडी चौकी से आगे गश्त कर रहे थे। इतने में बरेली रोड किनारे खड़े 18 टायरा ट्रक के पास कुछ लोगों को बातचीत करते सुना। चौकी इंचार्ज मनोज ने बताया कि जैसे ही ट्रक के पास पहुंचे तो सफेद कार में सवार होकर चार युवक कार की डिग्गी में प्लास्टिक की केन रखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने उनकी कार के आगे अपना वाहन लगा दिया।

    ट्रक चालक उस्मान ने पुलिस को बताया कि वह सिकंदराबाद से सीमेंट लेकर हल्द्वानी आया हुआ था। ट्रक में सोया था, तभी उसे ट्रक के पीछे से आवाज सुनाई दी। देखा तो ट्रक के तेल टैंक का ढक्कन टूटा हुआ था और चार लोग अपने हाथों में एक-एक प्लास्टिक का केन लेकर कार की तरफ जा रहे थे।

    पुलिस ने जब उनकी कार की तलाशी ली तो उनके पास 40-40 लीटर के सात केन मौजूद थे। जिसमें चार केन में डीजल भरा हुआ है। पकड़े गए आरोपित बरेली के हरीशंकर, रनजीत, प्रेम पाल, दीपक पटेल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ट्रक से डीजल चोरी किया। इसे वह बरेली में बेचने के फिराक में थे। आरोपितों के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।