Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: पांच घंटे बाद मिला बरसाती गधेरे में बहे वन दरोगा का शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में मातम

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:13 AM (IST)

    नैनीताल से दुखद खबर बेतालघाट में बरसाती नाले में बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह का शव पांच घंटे बाद बरामद हुआ। रातीघाट-बेतालघाट मार्ग पर डोलकोट क्षेत्र में यह हादसा हुआ जब वह खैरना बाजार से लौट रहे थे। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला। घटना से परिवार में मातम छाया है क्योंकि पिछले साल ही उनके छोटे भाई की भी करंट से मौत हो गई थी।

    Hero Image
    Nainital News: पांच घंटे बाद मिला बरसाती गधेरे में बहे वन दरोगा का शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

    जागरण संवाददाता, गरमपानी। रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डोलकोट क्षेत्र में बरसाती नाले के तेज बहाव में बहे वन दरोगा का शव रात दो बजे बरामद कर लिया गया। 

    गधेरे के तेज बहाव के बीच एसडीआरएफ की टीम ने बामुश्किल शव बाहर निकाला। घटना से मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में मातम पसर गया हैं। पिछले वर्ष ही उसके छोटे भाई की भी करंट की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल निवासी देवेंद्र सिंह (40) पुत्र दिलीप सिंह वन विभाग के बेतालघाट रेंज में बतौर वन दरोगा तैनात थे। बुधवार को शाम के समय वह खैरना बाजार क्षेत्र से साथी युवक को लेकर बाइक से घर की ओर रवाना हुए। 

    रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर डोलकोट क्षेत्र में बहने वाली बरसाती गधेरे को पार करने की कोशिश में वह असंतुलित होकर बाइक समेत गधेरे के तेज बहाव में बह गए जबकि दूसरा युवक उपर ही अटक गया। 

    युवक की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा युवक को बाहर निकाला गया जबकि तेज बहाव में बह चुके देवेंद्र की तलाश शुरु की। सूचना पर श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन, बेतालघाट पुलिस व एसडीआरएफ छड़ा इकाई की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। 

    दूर-दूर तक देवेंद्र की तलाश की गई। अंधेरा होने व बरसाती गधेरे का बहाव तेज होने से सर्च अभियान में काफि दिक्कतें आई। दो लोडर मशीनों की मदद से गधेरे का पानी डायवर्ट करने की भी कोशिश की गई। 

    मध्य रात्रि करीब दो बजे के आसपास एसडीआरएफ ने गधेरे के बीचोंबीच फंसे वन दरोगा का शव बरामद कर लिया। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner