Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: नैनीताल में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी, हनुमान जयंती पर कैंची धाम पहुंचे हजारों भक्त

    नैनीताल में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं कांची धाम में हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। भक्तों ने लंबी कतारों में लगकर बाबा का आशीर्वाद लिया। धाम के भीतर भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आगे बढ़ते दिखे। सड़कों पर भी भक्तों ने जय श्री राम जय बजरंग बली और नीब करौरी बाबा की जय के जयकारे लगाए।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 13 Apr 2025 09:07 AM (IST)
    Hero Image
    Nainital News: कैंचीधाम में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु।

    जागरण संवादाता, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को तेज हवाएं आवेग पर रही जबकि शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। शहर में पिछले 36 घंटों में 12 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता तेज हवाओं के साथ देखने को मिली। भारी बारिश तो नहीं हुई, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर पिछले 36 घंटों में देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की रात रुक रुक कर बारिश हुई, जबकि शनिवार दोपहर में बूंदाबांदी हुई और शाम ढलने के बाद हल्की बूंदाबांदी कर थम गई। तेज हवाएं पूरे वेग के साथ जारी रही। नगर में आज दिन में बादलों की आवाजाही बनी रही। जिस कारण मौसम सामान्य बना रहा।

    मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान में अब पश्चिमी विक्षोभ शिथिल हो जाएगा और मौसम सामान्य हो जाएगा। इधर जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 90 व न्यूनतम 55 प्रतिशत रही।

    हनुमान जन्मोत्सव पर कैंची धाम पहुंचे हजारों भक्त

    हनुमान जन्मोत्व के अवसर पर कैंची धाम में भक्तों का तांता लग गया। सुबह से शाम तक भक्त मंदिर में बाबा के दर्शन को पहुचते रहे। धाम के मुख्य के गेट से सड़कों पर दूर-दूर तक भक्तों ने लंबी लाइन में लगकर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।  सुबह की आरती में शामिल होने के लिए हजारों भक्तों की लाइन लग गई। सुबह गेट खुलने के बाद भक्तों ने धाम में प्रवेश किया और आरती में शामिल हुए। धाम में बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। धाम के भीतर भक्त लाइनों में आगे बढ़ते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते नज़र आए। उधर सड़कों पर भी भक्तों द्वारा जय श्री राम, जय बजरंग बली व नीब करौरी बाबा की जय के जोरदार जयकारे लगाए गए। मंदिर समिति ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर हजारों भक्त धाम में पहुंचे। और बाबा के दर्शन किए।

    ये भी पढ़ेंः Agra Weather: उमस के बाद बदली मौसम ने करवट, आधी रात हुई झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत; आज बूंदाबांदी की चेतावनी

    नैनीताल में तेज हवाओं के बीच बारिश से घंटों गुल रही बिजली

    शहर में बीती रात तेज हवाओं के साथ आई बारिश से विभिन्न क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। गनीमत रही कि सूखाताल सब स्टेशन से सप्लाई जारी रही, नहीं तो शहर की पानी की सप्लाई ठप हो जाती। करीब नौ घंटे बाद ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने फाल्ट दुरुस्त किए, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार आधी रात को एकाएक मौसम बिगड़ा और तेज हवाएं चलने लगी। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। खराब मौसम के बीच सूखे पेड़ों की गिली टहनियां बिजली की लाइनों में गिरी तो सप्लाई ठप हो गई।

    इन क्षेत्रों में गुल रही बिजली

    शहर के बिड़ला क्षेत्र, चिड़ियाघर रोड, देवीलॉज आदि क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां गिरने से चिड़ियाघर रोड सहित मेविला, माउंट रोज, कमलासन कम्पाउंड, बिड़ला, स्नोव्यू, सात नंबर, तल्लीताल क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। शनिवार तड़के सूचना के बाद ऊर्जा निगम की टीमें लाइनों को जोड़ने में जुट गई। करीब साढ़े नौ बजे पूरे शहर की सप्लाई सामान्य हो सकी।

    अधिशासी अभियंता आरएस सहगल ने बताया कि आंधी तूफान से पटवाडांगर क्षेत्र में पोलों व लाइनों को नुकसान हुआ। जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुक्तेश्वर व रामगढ़ क्षेत्र में भी सप्लाई पूरी तरह सामान्य हो चुकी है। 

    ये भी पढ़ेंः 'अब रामजीलाल सुमन की माफी भी मंजूर नहीं, वे जहां मिलेंगे वहीं बदला लेंगे'; करणी सेना का एलान