Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की को मैसेज भेजने को लेकर विवाद, दो गुटों में खूनी संघर्ष; एक की मौत

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:45 PM (IST)

    रामनगर में लड़की को मैसेज भेजने के विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई और पूर्व सभासद का बेटा घायल हो गया। मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक को उसके पिता ने खाने के लिए बुलाया था पर उसे मौत की खबर मिली।

    Hero Image
    रामनगर में दो गुटों में खूनी संघर्ष . Concept

    जासं, रामनगर । लड़की को मैसेज भेजने को लेकर देर रात दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पूर्व सभासद का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर पूर्व सभासद के घायल बेटे समेत चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, घायल के पिता मो. उस्मान ने भी चंदन सागर व उसके 15-20 साथियों के विरुद्ध तहरीर दी है। ग्राम लूटाबड़ निवासी अविनाश उर्फ चुई पुत्र विजय सिंह का शुक्रवार को पूर्व सभासद मो. उस्मान के पुत्र सिकंदर से किसी परिचित युवती को मैसेज भेजने को लेकर विवाद हो गया। रात करीब 11 बजे अविनाश लाठी-डंडे से लैस अपने गुट के युवकों को बाइक व टेंपो से लेकर सिकंदर के ट्रांसपोर्ट यूनियन कार्यालय पहुंच गया।

    वहां दोनों गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष का बैड़ाझाल निवासी शारिम (23) पुत्र असरफ अली भी सीने में सूजा से हमला होने पर घायल हो गया। मौके पर पहुंचे सिकंदर के स्वजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जबकि शारिम को भी तीन युवक अस्पताल में छोड़ चले गए। चिकित्सकों ने शारिम को मृत घोषित कर दिया।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने शारिम के स्वजन को जानकारी दी। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि अविनाश ने सिकंदर की परिचित युवती को मैसेज किया था। जिसे लेकर यह झगड़ा हुआ। इसमें एक पक्ष के अविनाश, विशाल, योगेंद्र, अंकित, सौरभ, पवन जबकि दूसरे पक्ष के सिकंदर, अदनान, शाहरुख व फैजान थे। इस मामले में शारिम के पिता असरफ अली की तहरीर पर सिकंदर, अदनान, शाहरुख व फैजान व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या, बलवा, उकसाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

    शारिम को खाने के लिए फोन किया, मिली मौत की सूचना

    शारिम को उसके पिता असरफ ने शुक्रवार रात खाना खाने के लिए दो बार फोन किया। असरफ ने बताया कि शारिम ईंट सप्लायर के वहां काम करता था। रात में घर नहीं आया तो बेटे को खाना खाने के लिए बुलाया। शारिम ने जल्द घर आकर खाना खाने की बात कही।

    जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन लगाया, लेकिन नंबर नहीं मिला। इसके बाद उसे फोन नहीं किया। क्योंकि कई बार शारिम अपने ड्यूटी स्थल पर ही रात में रुक जाता था। देर रात उन्हें पुलिस से बेटे की मौत की सूचना मिली। शारिम पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। कोतवाली में असरफ ने कहा कि उसे न्याय मिलना चाहिए। वह मजदूरी करते हैं।