Move to Jagran APP

Nainital: यूपी के बाहुबली पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी समेत 7 पर केस, वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने का आरोप

Akbar Ahmad Dumpy यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी सहित सात लोगों पर वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द और जाली दस्तवेजों से खरीद करने का आरोप है। पुलिस ने 415 416 417 419 420 463 464 465 467 470 471 व वक्फ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

By Deep belwalEdited By: Nirmala BohraPublished: Fri, 27 Jan 2023 01:21 PM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 01:21 PM (IST)
Akbar Ahmad Dumpy: पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी सहित सात लोगों पर वक्फ की संपत्ति खुर्द बुर्द करने का आरोप।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: Akbar Ahmad Dumpy: यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी सहित सात लोगों पर वक्फ की संपत्ति खुर्द बुर्द और जाली दस्तवेजों से खरीद फरोख्त करने के आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने डंपी समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस किया है।

loksabha election banner

गौला पुल काठगोदाम निवासी हसमत अली वक्फ बोर्ड के सचिव हैं। भवाली थाने में दी तहरीर में हसमत अली ने बताया है कि विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ जमीन है। जमीन वक्फ के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोप लगाया कि पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी निवासी सिडार लॉज रामगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों को लगाकर भूमि अपने नाम कर ली।

इसके अलावा आशीष गुप्ता निवासी तिकोनिया, चंदन सिंह निवासी सुंदरखाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढेला, मोहन बहादुर ने भूमि की गलत तरीके से खरीद फरोख्त की। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

सीओ भवाली नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 415, 416, 417, 419, 420, 463, 464, 465, 467, 470, 471 व वक्फ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.