Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंची धाम के लिए एक और बाईपास की तैयारी, सुरंग भी बनेगी; गुलाबघाटी से रानीबाग तक की सड़क टू-लेन का काम भी जल्द होगा

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    कैंची धाम क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिए एक और बाईपास का निर्माण किया जाएगा। 1.9 किलोमीटर लंबे इस बाईपास में 325 मीटर की सुरंग भी प्रस्ताव ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैंची धाम आने वाले लोगों को जाम से म‍िलेगा छुटकारा।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। कैंची धाम क्षेत्र में जाम की समस्या के समाधान के लिए तैयारी चल रही है। एक और बाईपास को लेकर भी काम चल रहा है। यह बाईपास 1.9 किलोमीटर का है। इसमें 325 मीटर लंबी सुरंग बनाए जाने को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि कैंची धाम ज्योलीकोट-अल्मोड़ा मोटर मार्ग 24 किलोमीटर है। हरतपा जाने वाली सड़क पर 1.9 किलोमीटर लंबाई में कैंचीधाम बाईपास प्रस्तावित है।  इस बीच 325 मीटर लंबी सुरंग बनाने के बारे में प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी जांच के लिए प्रस्ताव सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है।

    उन्होंने कहा कि इस स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अक्सर जाम की स्थिति रहती है। उन्होंने कहा कि सिमली, ग्वालदम, बैजनाथ, मुनस्यारी, मदकोट, जौलजीबी तक 2500 करोड़ की लागत से 290 किलोमीटर टू लेन मार्ग बनाना है। इसके लिए दिसंबर, 2024 में ही डीपीआर तैयार हो चुकी है। इससे कुमाऊं क्षेत्र से बदरीनाथ और केदारनाथ धमा के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्वारब वाले मार्ग को दोनों तरफ से ठीक करने के लिए सर्वे करा दिया है। बाईपास के लिए दो पुल भी बनाए जाने हैं।