नैनीताल में पलक झपकते पर्यटकों को पता चलेगी पार्किंग की अपडेट

नैनीताल में पार्किंग को क्यूआर कोड से जोड़ा गया है। इसमें नैनीताल की सभी पार्किंग को जोड़ा गया है। अब पर्यटकों को तुरंत की पार्किंग की अपडेट मिल जाएगी। इससे एक तो जाम नहीं लगेगा व पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी।