नैनीताल जिला पंचायत चुनाव अपहरण कांड: अगवा सदस्यों का वीडियो वायरल, कहा- 'हम तो घूमने निकले हैं'
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान कथित तौर पर अगवा हुए पांच सदस्यों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सदस्य डिकर सिंह मेवाड़ी अपहरण की बात को अफवाह बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे अपनी मर्जी से घूमने निकले हैं। पुलिस ने अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वीडियो के सामने आने से नया मोड़ आया है।

जासं, नैनीताल। शहर में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष मतदान के दौरान पांच सदस्यों के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। पांचों सदस्यों के अपहरण को लेकर जहां एक ओर पुलिस पांच मुकदमे दर्ज कर सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
नैनीताल शहर में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष मतदान के दौरान पांच सदस्यों के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। इंटरनेट मीडिया पर पांचों सदस्यों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। #nainital #uttarakhandpanchyatchunav pic.twitter.com/UXs0fT6dXG
— Neha Bohra (@neha_suyal) August 16, 2025
वहीं दूसरी ओर इंटरनेट मीडिया पर पांचों सदस्यों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गुम हुए डिकर सिंह मेवाड़ी सभी सदस्यों की सही सलामत होने और अपनी मर्जी से घूमने के लिए जाने की बात कहते दिख रहे हैं।
उनकी ओर से अपहरण की घटना को भी नकारा जा रहा है। हालांकि प्रसारित वीडियो किसी दबाव में या अपनी मर्जी से बनाया गया है यह तो पुलिस जांच में ही सामने आएगा। मगर बीते करीब 21 घंटे से अगवा चल रहे सदस्यों का वीडियो सामने आने के बाद यह चर्चाओं में है।
बता दें कि गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भारी हंगामा हुआ था। मतदान स्थल से कुछ दूरी पर मतदान को जा रहे सदस्य डिकर सिंह मेवाड़ी, प्रमोद सिंह, तरुण कुमार शर्मा, दीप सिंह बिष्ट, विपिन सिंह का कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया था।
मामला हाई कोर्ट पहुंचने के बाद देर शाम एसआई सतीश उपाध्याय की तहरीर पर कुछ अज्ञात जबकि कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी, सदस्य जीशांत कुमार, सदस्य प्रमोद कोटलिया के भाई विनोद कोटलिया, डिकर मेवाड़ी के साले आशीष गौनिया की ओर से दी गई तहरीर पर तल्लीताल पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद दर्मवाल समेत 11 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज लिया था।
इधर दूसरी ओर आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने दावा किया था कि सदस्यों और अपहरणकर्ताओं की खोज के लिए नैनीताल, चंपावत की एसओजी टीम के साथ ही कुमाऊं एसटीएफ को लगाया गया है। मगर सदस्यों और अपहरणकर्ताओं का 21 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार रात इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से धमाका मच गया।
सदस्यों के वायरल वीडियो में डिकर सिंह मेवाड़ी सभी सदस्यों के सही सलामत होने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह सभी अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकले हुए हैं। इंटरनेट मीडिया में उनकी अपहरण को लेकर प्रसारित की जा रही वीडियो और सूचना महज अफवाह है। प्रसारित वीडियो के बाद इंटरनेट मीडिया में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।