Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2023: न्यू ईयर इव के लिए तैयार है नैनीताल, होटलों में 60% एडवांस बुकिंग; मिल रहे ये खास पैकेज

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 08 Dec 2023 02:36 PM (IST)

    New Year 2023 नए साल के सेलीब्रेशन के लिए सरोवर नगरी नैनीताल तैयार हो गई है। आने वाले सैलानियों से नगर के बड़े होटल 60 से 80 प्रतिशत अभी से बुक हो गए हैं। क्रिसमस में भी 30 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है। आने वाले सैलानियों से नगर के बड़े होटल 60 से 80 प्रतिशत अभी से बुक हो गए हैं।

    Hero Image
    न्यू ईयर इव के लिए तैयार है नैनीताल

    रमेश चंद्रा , नैनीताल। सरोवर नगरी में नववर्ष पर आने वाले सैलानियों से नगर के बड़े होटल 60 से 80 प्रतिशत अभी से बुक हो गए हैं। क्रिसमस में भी 30 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है। होटलों ने दो से तीन रात्रि पैकेज में मनोरंजन कार्यक्रम शामिल किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार थर्टी फर्स्ट के जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत को लेकर होटल संचालकों में उत्साह है। गीत-संगीत के साथ विविध कार्यक्रमों को लेकर होटल कारोबारियों ने पैकेज प्लान किए हैं। क्रिसमस को लेकर होटलों समेत नगर के ऐतिहासिक गिरजाघरों में कार्यक्रम अभी से शुरू हो चुके हैं।

    न्यू ईयर के लिए बुक हुए होटल

    थर्टी फर्स्ट पर होटलों ने दो से तीन रात्रि पैकेज निर्धारित किए हैं। शेरवानी हिलटॉप एडवांस में बुक हो चुका है, जबकि नैनी रिट्रीट में 80, स्विस होटल 40 व विक्रम विंटेज 50 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा अन्य होटलों में भी कमरे बुक होने लगे हैं। इधर क्रिसमस पर भी लगभग 40 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं। क्रिसमस पर प्रतिष्ठित होटल नगर ने शोभायात्रा निकालेंगे। साथ ही गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    नववर्ष पर होंगे ये कार्यक्रम

    नगर के बड़े होटलों में 30 दिसंबर से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। थर्टी फर्स्ट के लिए अलग-अलग थीम पर होटल सज रहे हैं। दिल्ली, मुंबई समेत स्थानीय गायक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कपल डांस, चेयर म्यूजिक, डीजे व बोर्न फायर आयोजित किए जाएंगे। कुमाऊंनी व्यंजन के साथ गाला डिनर में स्वादिष्ट भोजन परोसे जाएंगे। कुछ होटलों में कुमाऊंनी लोकगीत व छोलिया नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

    सजेगा शहर नैनीताल

    होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन पूर्व की भांति बिजली की लड़ियों से नगर को सजाएगा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि सैलानियों को आकर्षित करने के लिए नगर की सजावट बेहद जरूरी है। नगर के अनेक होटल अपने गेस्ट के लिए मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उधर, होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पीआरओ रुचिर साह के अनुसार थर्टी फर्स्ट को लेकर रेस्टोरेंट में खास तैयारी की जा रही है। पर्यटकों को कुमाऊंनी व्यंजन परोसे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: New Year Party: पहाड़ों पर नए साल का जश्न मनाने का मौका, ऑफर के साथ औली के होटल तैयार; लेकिन सावधान...