Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड पंचायत चुनाव: ऊधमसिंह नगर में फिर से मतगणना की मांग, हाईकोर्ट ने कहा- 'अभी मतों को नष्ट न किया जाय'

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 04:30 PM (IST)

    नैनीताल हाई कोर्ट ने ऊधमसिंह नगर में क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में गड़बड़ी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता की चुनाव याचिका निस्तारित होने तक मतों को नष्ट न किया जाए। याचिकाकर्ता शिवानी राणा ने फिर से मतगणना की मांग की है क्योंकि उन्हें केवल नौ मतों से हराया गया था और मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

    Hero Image
    अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। प्रतीकात्‍मक

    जासं, नैनीताल। हाई कोर्ट ने जुलाई माह में हुए सदस्य क्षेत्र पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जब तक याचिकाकर्ता की चुनाव याचिका निस्तारित नहीं हो जाती, पड़े मतों को नष्ट न किया जाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में फिर से मतगणना की मांग की गई है। बुधवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ में ऊधमसिंह नगर के ग्राम सिसौना निवासी शिवानी राणा की याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया याचिकाकर्ता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा। 24 जुलाई को मतदान 31 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम आया।

    क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 3206 मतदाता था, विजेता प्रत्याशी को 1447 जबकि याचिकाकर्ता को 1438 मत पड़े। विपक्षी संख्या दो को 256 व 65 मत अवैध पड़े। विपक्षी संख्या एक को चुनाव अधिकारी ने नौ मतों से विजयी घोषित कर दिया।

    याचिकाकर्ता के अनुसार जब उसके अभिकर्ता ने दुबारा मतगणना की मांग की तो आरओ ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया। छह अगस्त 2025 को जिला मजिस्ट्रेट को फिर से मतगणना के लिए याचिका दायर की लेकिन अभी तक कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner