Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital : 30 मई से आयोजित होगा 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट, 177 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:06 PM (IST)

    नैनीताल में राजभवन गोल्फ क्लब द्वारा 30 मई से 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 177 गोल्फर हिस्सा लेंगे जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। राज्यपाल ने बताया कि गोल्फ अब आम आदमी का खेल बन रहा है और इस बार 6 से 80 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 20 दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया था।

    Hero Image
    राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट । प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। राजभवन गोल्फ क्लब की ओर से 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 30 मई से एक जून तक राजभवन गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 177 गोल्फर प्रतिभाग करेंगे। जिसमें दो अंतरराष्ट्रीय गोल्फर भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पत्रकार वार्ता कर प्रतियोगिता तैयारियों और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा गोल्फ अब आम आदमी का खेल बन रहा है। जिसका नतीजा है कि 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट में पहली बार 177 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।

    सरकार खेलों इंडिया और फिट इंडिया का नारा देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। जिसके बाद गोल्फ को लेकर भी हर वर्ग की भागीदारी बढ़ी है। इस बार की प्रतियोगिता में छह वर्ष से 80 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। जिससे लगता है कि पूरा परिवार खेल रहा हो।

    खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 20 दिनी प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें 451 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अधिकांश सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल है। इस दौरान राजभवन गोल्फ क्लब के गोल्फ कैप्टन कर्नल विवेक भट्ट ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी सांझा की। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 111 गोल्फर ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

    लोकप्रियता बढ़ने के चलते इस वर्ष 177 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें 75 साल से अधिक के सुपर वेटरन श्रेणी में छह, 65 से 75 साल के वेटरन श्रेणी में 32, सामान्य श्रेणी के 95 गोल्फर, जिसमें 11 महिला शामिल हैं। जूनियर वर्ग में 33 गोल्फर हिस्सा लेंगे। जिसमें 14 बालिका शामिल है। प्रतियोगिता में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमित लूथरा, जफर इकबाल भी हिस्सा लेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner