Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: बेतालघाट गोलीकांड में चुनाव आयोग सख्त, सीओ पर विभागीय कार्रवाई और एसओ सस्‍पेंड

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:17 PM (IST)

    नैनीताल के बेतालघाट में क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान गोलीकांड पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है। आयोग ने सीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और एसओ को निलंबित करने की सिफारिश की है। 14 अगस्त को प्रमुख और उपप्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग में एक ग्रामीण घायल हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    14 अगस्त को बेतालघाट में हुई थी फायरिंग। प्रतीकात्‍मक

    जासं, नैनीताल। क्षेत्र पंचायत चुनाव के दौरान बीते दिनों बेतालघाट क्षेत्र में हुए गोलीकांड मामले में चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है।

    राज्य निर्वाचन आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के सीओ पर विभागीय कार्रवाई व एसओ को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई किये जाने की संस्तुति शासन से की है।

    14 अगस्त को क्षेत्र पंचायत के प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में फायरिंग हुई थी, जिसमें एक ग्रामीण घायल हो गया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे चुनावी प्रक्रिया को बाधित करते हुए फायरिंग करने के आरोप लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं मामले को राज्य निर्वाचन आयोग ने भी गंभीरता से लिया है। आयोग संयुक्त सचिव कमलेश मेहता की ओर से आदेश जारी कर भवाली सीओ प्रमोद कुमार साह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई व एसओ अनीश अहमद को निलंबित करने की संस्तुति शासन से की है।