नैनीताल में बढ़ाई हुई एंट्री फी लागू, लोकल और टूरिस्ट्स के लिए अलग-अलग टैक्स; वसूली शुरू
नैनीताल नगर पालिका ने शहर में प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया है। पर्यटकों से 300 और जिले के वाहनों से 200 रुपये लिए जा रहे हैं। उच्च न्यायालय के निर्देश पर पालिका ने पहले पार्किंग शुल्क भी बढ़ाया था। गजट प्रकाशन के बाद शुल्क वृद्धि लागू हुई है। होटल एसोसिएशन समेत कई लोगों ने इस निर्णय का विरोध किया जिसके बाद पालिका ने बोर्ड बैठक में संशोधन की बात कही है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर में प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी का गजट प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका ने बढ़ा हुआ शुल्क वसूली शुरू कर दी है। फिलहाल पर्यटकों से तीन सौ व जिले के वाहनों से दो सौ रुपये शुल्क लिया जा रहा है। हालांकि गजट में शामिल अन्य बढ़ोतरी को लेकर जल्द बोर्ड बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
हाई कोर्ट के निर्देशों पर अप्रैल में नगर पालिका ने बोर्ड बैठक कर पार्किंग व प्रवेश शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया था। पालिका ने तत्काल पार्किंग शुल्क तो 500 रुपये कर इसे लागू कर दिया, मगर गजट प्रकाशन की पाबंदियां होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका।
करीब दो माह तक आपत्ति निस्तारण के बाद एक जुलाई को पालिका का गजट प्रकाशित हुआ। जिसमें प्रवेश शुल्क का नगद भुगतान करने वालों के लिए पांच सौ, ऑनलाइन भुगतान करने वालों के
लिए तीन सौ, जिले के वाहनों के लिए दो सौ व नगर पालिका क्षेत्र से बाहर के दो पहिया वाहनों के लिए एक सौ रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया। गजट प्रकाशन की खबर जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित की तो दूसरे दिन शहर में खलबली मच गई।
होटल एसोसिएशन समेत तमाम लोग नगर पालिका के इस निर्णय के विरोध में नजर आए। किरकिरी होने पर तत्काल नगर पालिका बैकफुट पर आ गई। पालिकाध्यक्ष ने सभासदों के साथ बैठक कर जल्द बोर्ड बैठक कर गजट में संशोधन कर शुल्क कम करने की बात कही।
साथ ही नया गजट प्रकाशित होने तक पूर्व का शुल्क ही लागू रखने का दावा किया था। वहीं कुछ दिन मामला शांत होने के बाद पालिका ने मंगलवार से बढ़े हुए शुल्क की वसूली शुरू कर दी।
ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि फिलहाल पर्यटकों से तीन सौ व जिले के वाहनों से दो सौ रुपये प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। गजट में शामिल अन्य बढ़ोतरी और पर्यटक वाहनों से नगद भुगतान पर पांच सौ रुपये शुल्क लेने संबंधित नियमों को फिलहाल लागू नहीं किया गया है। जल्द ही बोर्ड बैठक कर अन्य बिंदुओं पर भी निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।