Nainital: बोटिंग कर रहा था बुजुर्ग, मंदिर व गुरुद्वारे में चढ़ाने को दिये दो नोट और झील में लगादी छलांग
नैनीताल झील में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन नाविकों ने उन्हें बचा लिया। बरेली के अवतार सिंह ने झील के बीच में नाविक को मंदिर और गुरुद्वारे के लिए पैसे दिए और फिर छलांग लगा दी। पारिवारिक तनाव के कारण उन्होंने ऐसा किया। पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। झील में ठंडी हवा के बीच नौकायन कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ने बीच झील में पहुंच जेब से दो पांच-पांच सौ के नोट निकाले और नाव चालक को देते हुए एक मंदिर व एक गुरुद्वारे में चढ़ा देने को कहा।
नाव चालक उसकी बात समझ पाता इससे पहले ही बुजुर्ग ने लाइफ जैकेट उतार झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नौकायन करा रहे अन्य नाव चालकों ने रेस्क्यू कर बुजुर्ग की जान बचा ली। पुलिस ने स्वजनों को बुलाकर बुजुर्ग को काउंसलिंग के बाद उनके सुपुर्द कर दिया। अवसाद में आत्मघाती कदम उठाने की बात कही जा रही है।
पांच-पांच सौ के दो नोट निकाले
गुरुवार सुबह बरेली निवासी अवतार सिंह नैनीताल आये हुए थे। सुबह करीब दस बजे उन्होंने बोट स्टेंड से नौकायन करने के लिए टिकट खरीदा। किनारे पर बकायदा लाइफ जैकेट पहनने के बाद वह नौकायन करने लगे।
बीच झील में पहुंच एकाएक उन्होंने अपनी जेब से पांच-पांच सौ रुपये के दो नोट निकाले। नाव चालक को देते हुए उन्होंने एक नोट मंदिर व एक नोट गुरुद्वारा में चढ़ाने की बात कही। नोट पकड़ नाविक कुछ समझ पाता इससे पहले उन्होंने लाइफ जैकेट उतार झील में छलांग लगा दी।
बुजुर्ग को झील में कूदता देख नौकायन करा रहे अन्य नाव चालक भी मदद को पहुंचे। किसी तरह नाव चालकों ने बुजुर्ग को झील से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना पर तल्लीताल पुलिस भी माैके पर पहुंच गई।
बुजुर्ग को चौकी लाकर पूछताछ की तो उसने पारिवारिक अवसाद में होने की बात बताई। तत्काल स्वजनों को नैनीताल बुलाकर बुजुर्ग की काउंसलिंग की गई। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि काउंसलिंग के बाद बुजुर्ग को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।