Nainital में आपदा की दृष्टि से 150 स्थान चिह्नित, आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव
नैनीताल जिले में आपदा की दृष्टि से लगभग 150 स्थानों को चिह्नित किया गया है जिनमें सड़कें और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं। जिला प्रशासन ने इन स्थानों पर मशीनें तैनात की हैं और आपदा नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया है। लगातार बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई हैं अधिकारी संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं। एक गांव में सुरक्षा दीवार का मलबा घर पर गिर गया।

जासं, नैनीताल। जिले में आपदा की दृष्टि से डेढ़ सौ स्थान चिह्नित किए गए हैं। इसमें सड़कों के साथ ही नालों के आसपास के क्षेत्र व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र शामिल हैं। जिला प्रशासन की ओर से इन चिह्नित स्थानों पर 65 बुलडोजर-पोक लैंड मशीन आदि तैनात की गई हैं।
आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव किया गया है और इसमें अधिकारियों की पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। डीएम वंदना ने बताया कि लगातार बारिश को देखते हुए पूरे तंत्र को अलर्ट रखा गया है। बारिश में रविवार सुबह तीन स्टेट हाईवे सहित 13 सड़कें बंद थी। अपराह्न तीन बजे तक रामनगर-भंडारपानी स्टेट हाईवे सहित अन्य चार ग्रामीण मार्ग बंद हैं, अन्य खोल दिए गए हैं।
अधिकारी लगातार संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं और खतरे वाले स्थानों की मानीटरिंग की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।