Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉर्निंग वॉक पर महिलाओं ने नैनी झील में देखा कुछ ऐसा, निकल गई चीख; आनन-फानन में बुलाई पुलिस

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:09 PM (IST)

    नैनीताल की तल्लीताल क्षेत्र स्थित नैनी झील में एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव को निकाला जिसकी पहचान शेरवुड क्षेत्र के अनिल के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    नैनीताल में बारिश के दौरान झील में नौकायन बंद रहा। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। शहर के तल्लीताल क्षेत्र में झील में एक शव उतराता देख सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने झील से शव को निकाल लिया है। मृतक की पहचान शेरवुड क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने स्वजनों को सूचित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉर्निंग वॉक के दौरान महिलाओं ने देखा शव

    जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ठंडी सड़क में मॉर्निंग वॉक कर रही कुछ महिलाओं ने पाषाण देवी मंदिर के समीप झील में एक शव उतराता हुआ देखा। महिलाओं ने तत्काल तल्लीताल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसआई सुनील कुमार जल पुलिस व थाना कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। नाव चालक की मदद से पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला।

    जेब से मिला आधार कार्ड

    जिसकी जेब से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान नारायण नगर निवासी 60 वर्षीय अनिल के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।

    एसओ मनोज नयाल ने बताया कि अनिल सोमवार सुबह घर से निकलने के बाद वापस नहीं आया था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मालूम पड़ रहा है। मामले में जांच की जा रही है।