Nainital Crime: मौलाना पर कार्रवाई की मांग, कोतवाली पहुंचे हिंदूवादी संगठन; युवती का स्वजनों संग जाने से इनकार
नैनीताल में मारपीट का मामला सांप्रदायिक रंग लेने के बाद भी शांत नहीं हुआ है। हिंदूवादी संगठन मौलाना पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे जहाँ पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। युवती अपने परिवार के साथ जाने को तैयार नहीं है और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मामला नियंत्रण में है।

जासं, नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में मारपीट का मामला सांप्रदायिक स्वरूप लेने के बाद अभी थमा नहीं है। देर रात भारी बवाल के बाद सुबह फिर तमाम हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ता मौलाना पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां एसपी ने वार्ता कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो लोग माने। इधर युवती स्वजनों के साथ नहीं जाने की बात पर अड़ी हुई है। जिसे मां के सुपुर्द करने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।
बता दें कि बुधवार को मारपीट के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए सूखाताल निवासी हनी नवाब को कोतवाली बुलाया था। जिसके समर्थन में एक हिंदू युवती भी कोतवाली पहुंची थी। स्वजन युवती को तलाशते हुए कोतवाली पहुंचे तो मुस्लिम युवक के समर्थन में उसे देख भड़क गए। इस बीच तमाम
हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचे युवक पर तमाम आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कर लोगों को वापस भेजा तो मुस्लिम समुदाय के मौलाना के कोतवाली पहुंचने पर फिर मामला गर्म हो गया। देर रात तक हंगामे के बाद पुलिस ने हनी नवाब को घर भेज दिया। इस बीच कुछ युवकों ने हनी के घर जाकर उसके पिता से मारपीट की। वहीं हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ता भी मौलाना के विरुद्ध तहरीर देकर चले गए।
इधर गुरुवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, विहिप सहमहामंत्री विवेक वर्मा, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मनोज कुमार के नेतृत्व में तमाम लोग कोतवाली पहुंचे। जहां लोगो ने एसपी जगदीश चंद्रा से वार्ता कर संबंधित मौलाना पर कार्रवाई की मांग की। करीब आधे घंटे चली वार्ता के बाद पुलिस के मामले में दूसरे पक्ष को कोतवाली बुलाकर बात करने का आश्वासन दिया तो लोग माने।
वार्ता करने वालों में कुनाल बेदी, आदित्य चंद्रवंशी, रौनक सक्सेना, अनुज सक्सेना, मोहित सहदेव, विनोद सिंह, सौरभ, राहुल, अनिल ठाकुर समेत तमाम लोग मौजूद रहे। ईधर रात भर पुलिस संरक्षण में रहने के बाद भी युवती पिता और अन्य स्वजनों के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। रात ही उसकी मां को चंडीगढ़ से बुलाया गया। एसपी ने बताया कि युवती को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयानों के लिए पेश किया गया है। मामला फिलहाल नियंत्रण की स्थिति में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।