Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी पर दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या के प्रयास का आरोप, सीजेएम कोर्ट ने 24 घंटे में अदालत में पेश करने के दिए आदेश

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 10:45 AM (IST)

    नैनीताल की कोर्ट ने एक व्यक्ति की याचिका पर उसकी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। सौरभ राठौर नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और उसके दोस्त गौरव ने मिलकर उसे मारने की साजिश रची जब वे नैनीताल घूमने आए थे। सौरभ का कहना है कि उसे बेहोश कर दिया गया और उसकी कलाई काट दी गई।

    Hero Image
    पत्नी पर दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या के प्रयास का आरोप

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश की कोर्ट ने पति के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए पत्नी और उसके दोस्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व 24 घंटे के भीतर मुकदमे की प्रति अदालत में पेश करने के निर्देश तल्लीताल थाना पुलिस को दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा नगर, गंगागंज, पनकी कानपुर निवासी सौरभ राठौर की ओर से अधिवक्ता अंशुल लोशाली ने कोर्ट में पत्रावली पेश की। बताया कि 22 मई 2024 को सौरभ अपनी पत्नी, बहन तथा अन्य के साथ नैनीताल घूमने आए और गेठिया के होटल में ठहरे। 

    रात कमरे में गए तो पत्नी खाना लेकर आई। पत्नी व बहन दूसरे कमरे में थे। जब सुबह सौरभ को होश आया तो वह हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती थे। उनके दाएं हाथ की कलाई कटी थी। 

    पूछने पर गौरव नाम के युवक ने गिरकर चोटिल होने की बात बताई। गौरव पत्नी का दोस्त था। जब गेठिया आया तो पत्नी ने कारण कुछ और बताया। बहन से पूछताछ करने पर पता चला कि रात में गौरव कमरे में आया था। 

    जब बहन ने सौरभ के बेहोश होने की वजह भाभी से पूछी तो उन्होंने बरगलाने का प्रयास किया। सौरभ ने गौरव व अपनी पत्नी पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। 

    सौरभ का यह भी आरोप है कि पत्नी के मोबाइल पर गौरव अश्लील चैटिंग करता था। दोनों ने गेठिया में उसे मारने की योजना बनाई। 

    सौरभ ने मुकदमा दर्ज करने के लिए एसएसपी नैनीताल को प्रार्थना पत्र दिया, मगर कुछ नहीं हुआ। कोर्ट ने सौरभ की ओर से पेश प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए तल्लीताल थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।