Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर नैनीताल में जश्न, भारतीय सेना व पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगे

    Updated: Thu, 08 May 2025 11:51 AM (IST)

    नैनीताल में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। नगर अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और सेना व पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और सेना हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है।

    Hero Image
    नैनीताल में भारतीय सेना की कार्रवाई पर तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। भाजपा ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की ओर से हमला करने की कार्रवाई पर मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया। कहा कि देश के हर दुश्मन को उसके दुस्साहस की कीमत चुकानी होगी। बुधवार को भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में भाजपाई बड़ा बाजार में एकत्र हुए और भारतीय सेना व पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के हाथों में देश सुरक्षित है, सेना का हौसला भी सातवें आसमान पर है। मोदी राज में दस वर्षों में भारतीय सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम कई बार सिद्ध किया है। 

    सेना किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह समर्थ है। सर्जिकल स्ट्राइक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद को कतई सहन नहीं करेगा। देश की सैन्य क्षमता पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुकी है। अब हर दुश्मन को उसके दुस्साहस की भयंकर कीमत चुकानी पड़ेगी। 

    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, निखिल बिष्ट, अतुल पाल, कैलाश मिश्रा, मोहित साह, हरीश राणा, भरत मेहरा, हिमांशु जोशी, राहुल नेगी, भुवन जोशी, शैलेंद्र बिष्ट, विकास जोशी, कन्हैया जायसवाल, मीरा बिष्ट, पीयूष मेहरा आदि थे। 

    इधर, बड़ा बाजार में जुटे व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि पूरा देश सेना की कार्रवाई में सरकार व सेना के साथ है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, उपाध्यक्ष रईस खान, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, राजेश वर्मा, मनोज जोशी, गोविंद, शीतल तिवारी, हिमांशु बिष्ट सहित अन्य थे।