नैनीताल के घनी आबादी वाले इलाके में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी; बुजुर्ग महिला के फंसे होने की आशंका
नैनीताल में एक घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक भवन में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आशंका है कि भवन में एक बुजुर्ग महिला फंसी हुई है। आग की लपटें बहुत तेज हैं जिसके कारण आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। नैनीताल के एक भवन में बुधवार देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जहां आग लगी है वह इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची हैं। भवन में एक बुजुर्ग महिला के होने की आशंका है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
नैनीताल में फिर भीषण अग्निकांड
— UP Desk (@NiteshSriv007) August 27, 2025
-- आबादी क्षेत्र स्थित भवन में लगी आग
-- भवन में बुजुर्ग महिला के भीतर होने की संभावना
-- दमकल विभाग मौके पर पहुंचा
-- आग पर काबू पाने की की जा रही कोशिश
-- आग की लपटें तीव्र होने के कारण काबू पाना चुनौती#nainital pic.twitter.com/JRMDU6ko4R
तीन मंजिला इमारत में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के मल्लीताल मोहनको चौराहे पर मौजूद तीन मंजिला भवन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो राहगीरों में भी भगदड़ मच गई। सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटे हैं।
हालांकि, आग भीषण होने के कारण काबू पाना चुनौती बना हुआ है। भवन के भीतर एक बुजुर्ग महिला के भी होने की आशंका जताई जा रही है।
रेस्टोरेंट संचालक ने किया घुसने का प्रयास
बता दें कि बुधवार रात मोहनको चौराहे पर रेस्टोरेंट संचालकों ने सामने पुराने भवन से आग की लपटे व धुंआ उठता हुआ देखा। भवन के भीतर लोगों के होने की आशंका को देखते हुए रेस्टारेंट संचालक आसिफ अली, पवन जाटव अन्य युवकों के साथ भवन के भीतर घुसने का प्रयास किया। मगर भीतर धुंए व आग की लपटें उठने के कारण वह कामयाब नहीं हो सके।
इस बीच देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण ले लिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम दो वाहनों की मदद से आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई है। मगर आग बेहद भीषण होने के कारण काबू पाना चुनौती बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।