Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल के घनी आबादी वाले इलाके में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी; बुजुर्ग महिला के फंसे होने की आशंका

    नैनीताल में एक घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक भवन में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आशंका है कि भवन में एक बुजुर्ग महिला फंसी हुई है। आग की लपटें बहुत तेज हैं जिसके कारण आग पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:05 PM (IST)
    Hero Image
    नैनीताल के घनी आबादी वाले इलाके में लगी भीषण आग (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। नैनीताल के एक भवन में बुधवार देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जहां आग लगी है वह इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची हैं।  भवन में एक बुजुर्ग महिला के होने की आशंका है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मंजिला इमारत में लगी आग

    मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के मल्लीताल मोहनको चौराहे पर मौजूद तीन मंजिला भवन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो राहगीरों में भी भगदड़ मच गई। सूचना के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

    हालांकि, आग भीषण होने के कारण काबू पाना चुनौती बना हुआ है। भवन के भीतर एक बुजुर्ग महिला के भी होने की आशंका जताई जा रही है।

    रेस्टोरेंट संचालक ने किया घुसने का प्रयास

    बता दें कि बुधवार रात मोहनको चौराहे पर रेस्टोरेंट संचालकों ने सामने पुराने भवन से आग की लपटे व धुंआ उठता हुआ देखा। भवन के भीतर लोगों के होने की आशंका को देखते हुए रेस्टारेंट संचालक आसिफ अली, पवन जाटव अन्य युवकों के साथ भवन के भीतर घुसने का प्रयास किया। मगर भीतर धुंए व आग की लपटें उठने के कारण वह कामयाब नहीं हो सके।

    इस बीच देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण ले लिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम दो वाहनों की मदद से आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई है। मगर आग बेहद भीषण होने के कारण काबू पाना चुनौती बना हुआ है।